12वीं बोर्ड : 1.31 लाख विद्यार्थियों के नतीजे तैयार

12th Board: Results of 1.31 lakh students ready
12वीं बोर्ड : 1.31 लाख विद्यार्थियों के नतीजे तैयार
12वीं बोर्ड : 1.31 लाख विद्यार्थियों के नतीजे तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य शिक्षा मंडल में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की तैयारियां चल रही हैं। बोर्ड ने सभी  हाईस्कूल और जूनियर कॉलेजों को 23 जुलाई तक विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करके बोर्ड के विभागीय कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए थे। इस वर्ष नागपुर विभाग में 12वीं कक्षा में कुल 1 लाख 41 हजार 122 विद्यार्थी हैं। इनमें से 1 लाख 31 हजार 171 विद्यार्थियों के नतीजे बोर्ड में जमा हो चुके हैं। 8,770 विद्यार्थियों के नतीजे जमा हुए हैं, मगर स्कूलों ने उसे कन्फर्म नहीं किया है। वही 1,181 विद्यार्थियों के नतीजे अब तक बोर्ड में जमा नहीं हुए हैं। 

25 जुलाई तक की सिफारिश  
ऐसे में नागपुर विभागीय कार्यालय ने पुणे स्थित अपने मुख्यालय को पत्र भेजकर 25 जुलाई तक समय बढ़ाने की सिफारिश की है। इस पर जवाब आना शेष है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा की परीक्षा भी रद्द की है। विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए उनके पिछले दो वर्षों का प्रदर्शन ध्यान में रखा जाएगा। 12वीं कक्षा के मूल्यांकन के फॉर्मूले के अनुसार विद्यार्थियों के 10वीं कक्षा के रिजल्ट में टॉप तीन विषयों का 30%, 11वीं कक्षा के परिणाम का 30% और 12वीं कक्षा के इंटरनल, असाइनमेंट, प्रथम सत्र परीक्षा व अन्य परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर कुल 40% मिलाकर 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा। हाईस्कूल व जूनियर कॉलेजों को विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करके बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर भरने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Created On :   23 July 2021 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story