अमरावती जिले में 132 नई पंचायत समितियां भी होंगी गठित  

132 new panchayat committees will also be formed in Amravati district
अमरावती जिले में 132 नई पंचायत समितियां भी होंगी गठित  
जिला परिषद सदस्यों की बढ़ेगी संख्या अमरावती जिले में 132 नई पंचायत समितियां भी होंगी गठित  

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्यमंत्री मंडल द्वारा गत माह लिए गए निर्णय के अनुसार अब अमरावती जिप के सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी होनेवाली है। जिप क्षेत्र में सर्कलों की संख्या बढ़ने से अब कुल सदस्यों की तादाद 66 हो जाएगी। इसके साथ ही जिले में ग्राम पंचायतों के गटों की संख्या 132 होनेवाली है। जिससे क्षेत्र में नए प्रत्याशियों को मौका मिलेगा। जिप सदस्यों की संख्या पंचायत गटों पर आधारित होती है। राज्य सरकार के नए फैसले के बाद नए सिरे से पंचायत गट निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

राज्य सरकार के नए फैसले के कारण जिप सर्कलों में आरक्षण का समीकरण भी पूरी तरह से बदलनेवाला है। इसके पहले जिले के धारणी, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर व तिवसा तहसीलों में नगर पंचायत स्थापित होने के कारण जिप सदस्य बल में कमी देखी गई थी। लेकिन अब 15 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि को आधार मानते हुए सीटों में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। 2011 की जनगणना के अनुसार अमरावती जिले की कुल जनसंख्या 28 लाख 88 हजार 445 अांकी गई थी। जो अब अनुमानित तौर पर बढ़कर 34 लाख  से अधिक हो चुकी है। मौजूदा समीकरण के अनुसार फिलहाल जिप के कुल 59 सर्कलों में से चिखलदरा में 4, धारणी में 5, अचलपुर में 5, चांदुर बाजार में 6, मोर्शी में 5, वरूड़ में 5, तिवसा में 3, अमरावती में 5, अंजनगावं में 3, दर्यापुर में 4, भातकुली मं 3, चांदुर रेलवे में 3, धामणगांव में 4, नांदगांव खंडेश्वर में 4 सर्कल हंै। 
नए आदेश के अनुसार कुछ तहसीलों में नए सर्कलों का निर्माण किया जाएगा। 
 

Created On :   24 Dec 2021 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story