नागपुर में 15 दिन में उजागर हुई 15 लाख की बिजली चोरी

15 lakh electricity theft exposed in Nagpur in 15 days
नागपुर में 15 दिन में उजागर हुई 15 लाख की बिजली चोरी
मामला दर्ज नागपुर में 15 दिन में उजागर हुई 15 लाख की बिजली चोरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर में विविध स्थानों पर की जा रही कार्रवाई दौरान दिसंबर माह के 15 दिनों में 15 लाख की बिजली चोरी उजागर हुई है। बिजली चोरी के लिए मीटर में छेड़छाड़, रिमोट का उपयोग करनेवाले 54 मामलों का समावेश है। इनमें से कुछ ग्राहकों ने बिजली चोरी के  8.21 लाख रुपए भरकर उनके खिलाफ की जानेवाली फौजदारी कार्रवाई रोक दी है।   जुर्माना सहित बिजली चोरी की रकम नहीं भरनेवालों के खिलाफ विद्युत कानून 2003 नुसार मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की गई है, उक्त जानकारी अमरावती शहर के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर ने दी है। 

शहर में बिजली चोरी के खिलाफ चलायी जानेवाली मुहिम को गति देते हुए दिसंबर माह के 15 दिनों में शहर में विविध स्थानों पर जांच की गई। जांच करने के बाद 54 जगह पर 79524 यूनिट और कुल 15.1 लाख की बिजली चोरी उजागर हुई है। मीटर में फेरफार करते हुए मीटर बंद करवाना अथवा मीटर की गति धीमी करना, मीटर बंद करने के लिए रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करना, मीटर के पीछे छेद करते हुए मीटर में रेजिस्टंट निर्माण करना आदि अनेक बातें जांच में उजागर हुई है। इसके अलावा बकाया के कारण बिजली आपूर्ति बंद किए ग्राहकों ने बकाया बिल का भुगतान न करते हुए बिजली आपूर्ति शुरु की, तथा चोरीछिपे आकोडे डालकर बिजली चोरी करने की बात भी सामने आयी है। 

शहर में जांच दौरान उजागर हुई अनधिकृत बिजली इस्तेमाल में अमरावती महावितरण के शहर उपविभाग 2 में सबसे ज्यादा 28 मामलों का समावेश है। उपविभाग 2 में  37737 यूनिट की बिजली चोरी निदर्शन में आयी है। कुल 6.66 लाख की बिजली चोरी होने पर 3.31 लाख रुपए का भुगतान संबंधितों ने किया है। शहर विभाग 3 में 17 प्रकरण में 20487 यूनिट और 3.55 लाख की बिजली चोरी उजागर हुई। और शहर उपविभाग 1 मेें 9  स्थानों पर अनधिकृत बिजली इस्तेमाल निदर्शन में आयी है।  21300 यूनिट और 4.80 लाख बिजली चोरी में से 4.45 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

Created On :   17 Dec 2021 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story