सड़क सुरक्षा पर खर्च होगी 15 फीसदी राशि
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी की कमी के लक्ष्य को वर्ष 2025 तक हासिल करने के लिए जिला वार्षिक योजना अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा उपाय योजना को राज्य शासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। राज्य की जिला वार्षिक योजना के लिए कुल मंजूर निधि में से सड़क सुरक्षा पर खर्च का राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। शासनादेश के मुताबिक जिले के लिए मंजूर खर्च का अधिकतम 15 फीसदी हिस्सा सड़क सुरक्षा पर खर्च होगा। इस निधि का उपयोग जिले की सभी सड़कों का सर्वेक्षण कर आवश्यक सूचना फलक लगाने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रबोधन, फलक लगाने, दुर्घटना संभावित स्थलों पर दुर्घटना रोकने के लिए ठोस उपाय व अपेक्षित प्रकाश व्यवस्था करने, सड़क पर परावर्तक, ब्लिंकर्स, क्रैशबैरियर लगाने, गड्ढों को समाप्त करने, आवश्यक सड़क का निर्माण करने आदि पर खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   25 March 2023 2:28 PM IST