1570 वाहनों का चालान कटा, 8.81 लाख दंड वसूला
डिजिटल डेस्क, नागपुर | बीच सड़क पर वाहन रोककर आवागमन में बाधा उत्पन्न करने, दुर्घटना की आशंका का कारण बनने व अवैध रुप से यात्री व माल ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद हरकत में आए प्रादेशिक परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने विविध क्षेत्रों में संयुक्त कार्रवाई कर कुल 1,570 वाहन चालकों के चालान काटे। इस कार्रवाई में 957 ऑटो रिक्शा, 112 ई-रिक्शा व 501 भारी वाहनों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। यातायात पुलिस ने इन वाहन चालकों से कुल 8 लाख 81 हजार 500 रुपए दंड वसूला है। कार्रवाई में 295 ऑटो रिक्शा, 72 ई-रिक्शा व 52 भारी वाहनों को जब्त किया गया है।
कार्रवाई से बच निकले कई वाहन चालक : पुलिस आयुक्त ने 24 मार्च को जारी आदेश के मुताबिक क्षमता से अधिक माल, यात्री का परिवहन करने, 200 मीटर पार्किंग के नियम का उल्लंघन करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने व अनधिकृत स्टैंड से सवारियां लेने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग व यातायात पुलिस विभाग ने दस्ते तैयार किए थे। विशेषकर पारडी, जरीपटका, वाड़ी व शहर के कुछ प्रमुख इलाकों में इन दस्तों को कार्रवाई करने के लिए तैनात किया गया था। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई करने के लिए भी कुछ दस्ते तैयार किए गए थे। चर्चा है कि, इन दस्तों के हत्थे चढ़े कुछ वाहन चालकों के खिलाफ चालान कार्रवाई की गई, जबकि कुछ वाहन चालकों को गुप-चुप लेन-देन कर छोड़ दिया गया। विशेषकर धंतोली, लोहापुल चौक, सेंट्रल एवेन्यू, उमरेड रोड, वर्धा रोड, कामठी रोड आदि इलाकों में अनेक वाहन चालक कार्रवाई से बच निकले।
आरटीओ के हत्थे चढ़े 60 से अधिक वाहन : प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के उड़नदस्ते ने 60 से अधिक वाहनों की जांच की। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (शहर) व उप-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (पूर्व) अंतर्गत कुल 24 वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई। 2 वाहनों को जब्त किया गया। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (ग्रामीण) अंतर्गत 14 ऑटो रिक्शा चालकों व 16 अन्य वाहनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान 1 स्कूल वैन के चालक को अनधिकृत रुप से 16 बच्चों को लेकर जाते हुए कामठी रोड पर पकड़ा। चालान कार्रवाई के बाद इस वैन चालक से दंड वसूला गया है।
Created On :   28 March 2023 12:23 PM IST