नागपुर से 1600 लोगों को दरभंगा लेकर गई श्रमिक स्पेशल

1600 people from Nagpur took labor special to Darbhanga
नागपुर से 1600 लोगों को दरभंगा लेकर गई श्रमिक स्पेशल
नागपुर से 1600 लोगों को दरभंगा लेकर गई श्रमिक स्पेशल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लॉकडाउन में फंसे नागपुर और आस-पास के जिले के मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सोमवार को नागपुर से दरभंगा विशेष ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन में कुल 1600 लोगों को घर भेजा गया। गाड़ी दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई।  इस ट्रेन में भंडारा के 78, गोंदिया के 2, गड़चिरोली के 105, चंद्रपुर के 261, काटोल के 3,  कलमेश्वर के 81, नागपुर ग्रामीण के 183 व नागपुर शहर के 887 सहित कुल 1600 नागरिकों को बिहार भेजा गया। नागरिकों को फूड पैकेट और पानी की बोतल दी गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील, वरिष्ठ मंडल  सुरक्षा आयुक्त  आशुतोष पांडे, स्टेशन निदेशक दिनेश नागदेवे, उपविभागीय महसूल अधिकारी इंदिरा चौधरी, तहसीलदार सूर्यकांत पाटील, राहुल सारंग आदि अधिकारी उपस्थित थे। 

Created On :   12 May 2020 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story