बिहार: कोरोना के 163 नए मामले, संक्रमितों कीं संख्या 2,737 हुई

163 new corona cases in Bihar, 2,737 infected (lead-1)
बिहार: कोरोना के 163 नए मामले, संक्रमितों कीं संख्या 2,737 हुई
बिहार: कोरोना के 163 नए मामले, संक्रमितों कीं संख्या 2,737 हुई

डिजिटल डेस्क, पटना, 25 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी 163 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2737 हो गई। राज्य के लिए राहत की बात है कि अब तक 729 लोग महामारी को परास्त कर चुके हैं। बिहार में अब तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में 66,148 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी सूची के मुताबिक, सोमवार को अब तक 112 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सहरसा के 21, दरभंगा के 13, मधुबनी के 10, कटिहार के 11, बेगूसराय के 17, पटना व सीतामढ़ी के 11-11, औरंगाबाद व वैशाली के 9-9, भोजपुर के 7, पश्चिमी चंपारण के 5, अररिया के 6, गया के 4, गोपालगंज, खगड़िया, सुपौल, भागलपुर, सारण व अरवल के 3-3, मुंगेर व सीवान के 2-2 तथा शेखपुरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, मधेपुरा, रोहतास और नालंदा के एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बिहार में 3 मई से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई। 3 मई के बाद बिहार आने वाले 1,754 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें दिल्ली से 411, महाराष्ट्र से 403, गुजरात से 276, हरियाणा से 146, राजस्थान से 95, उत्तर प्रदेश से 89, तेलंगाना से 81 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी शामिल हैं।

 

Created On :   25 May 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story