नागपुर में बनेगी 17 किमी की साइकिल ट्रैक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएसएससीडीसीएल) की ओर से शहर में 17 किलोमीटर लंबी साइकिल ट्रैक बनाई जाएगी।
साइकिल के दिन लौटे
साइकिल चलाने वालों को इसका लाभ मिलेगा। इसे लेकर हाल में एनएसएससीडीसीएल और बायसाइकिल मेयर दीपांती पाल ने इस प्रोजेक्ट के लिए नागपुर में ‘हैंडल-बार’ सर्वे किया है। सर्वे के दौरान साइकिल विक्रेता से लेकर साइकिल चलाने वालों से बात की गई। सभी ने कहा- कोरोना संकट के कारण एक बार फिर साइकिल के दिन लौट आए हैं। महापौर संदीप जोशी ने इसके लिए एनएसएससीडीसीएल की टीम को बधाई दी। ट्रैफिक डीसीपी विक्रम साली ने साइकिल लेन की पहल पर खुशी जताई। एनएसएससीडीसीएल के सीईओ महेश मोरोणे ने कहा कि शहर को साइकिल फ्रेंडली बनाना ही मकसद है।
यह होगा रूट
लॉ कॉलेज चौक, भोले पेट्रोल पंप, वीआईपी रोड, अलंकार चौक, अण्णाभाऊ साठे चौक, नीरी चौक, वापस महाराजबाग चौक, आकाशवाणी चौक, वीसीए चौक, मासोन चौक, जापानी गार्डन चौक, सेमिनरी हिल्स (वाया डब्ल्यूसीएल रोड), वायुसेना नगर, हनुमान टेकड़ी रोड, वॉकर्स स्ट्रीट, लेडीज क्लब चौक, लॉ कॉलेज चौक।
Created On :   28 Aug 2020 12:39 PM IST