सेवा फाउंडेशन के 20 लोगों ने लिया अंगदान का संकल्प

20 people of Sewa Foundation took the pledge of organ donation
सेवा फाउंडेशन के 20 लोगों ने लिया अंगदान का संकल्प
60 ने किया रक्तदान सेवा फाउंडेशन के 20 लोगों ने लिया अंगदान का संकल्प

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सेवा फाउंडेशन नागपुर की ओर से रविवार को महिला विशेष सप्ताह और एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल चौक स्थित वाडीभस्मे सभागृह में किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, कविता और निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 60 लोगों ने रक्तदान किया। 20 लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया। महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ रक्त संकलन मंच के सहयोग से डिप्टी सिग्नल में आयोजित शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन द्वारा समाजहित के कार्यक्रम को देखते हुए सेतु वेलफेयर फाउंडेशन, विको लेबोरेटरी व समर्पण संस्था के पदाधिकारियों ने सहयोग दिया।

Created On :   21 March 2023 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story