20 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ा स्कूल, स्कूलों में ड्रॉपआउट दर की होगी जांच

20 percent students left school, dropout rate in schools will be investigated
20 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ा स्कूल, स्कूलों में ड्रॉपआउट दर की होगी जांच
उप्र 20 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ा स्कूल, स्कूलों में ड्रॉपआउट दर की होगी जांच
हाईलाइट
  • उप्र : 20 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ा स्कूल
  • स्कूलों में ड्रॉपआउट दर की होगी जांच

 डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लगभग 20 प्रतिशत छात्र, जिन्होंने कक्षा 8 पास की थी, ने 2021 में कक्षा 9 में प्रवेश नहीं लिया है।शैक्षणिक सत्र 2019-20 में लगभग 36.8 लाख छात्र, जिसमें 18.9 लाख लड़के और 17.9 लाख लड़कियां है, ने कक्षा 8 पास की थी।केवल 29.6 लाख - 16.2 लाख लड़कों और 13.3 लाख लड़कियों ने अगली कक्षा में प्रवेश लिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़कों की ट्रांजिशन रेट 85.7 प्रतिशत है, जबकि लड़कियों की ट्रांजिशन रेट 74.6 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में, सीतापुर में 48.6 प्रतिशत और चित्रकूट में 47.6 प्रतिशत के साथ कक्षा 8 के बाद स्कूल छोड़ने वाले या स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या देखी गई। मैनपुरी और फिरोजाबाद में क्रमश: 1.9 प्रतिशत और 3.9 प्रतिशत, कक्षा 8 पास छात्र हैं, जिन्होंने 9वीं कक्षा में दाखिला नहीं लिया है।

ट्रांजिशन रेट में सुधार के लिए शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारियों को एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कदम बढ़ाने और विशेष उपाय करने को कहा है। बेसिक शिक्षा निदेशक, एस.वी.बी. सिंह ने अधिकारियों से कक्षा नौ में आठवीं पास सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने को कहा है। शिक्षकों से कहा गया है कि वे उन छात्रों के घर जाएं जो महीने में 10 दिन अनुपस्थित रहते हैं। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी जिले में बिना शिक्षक या सिर्फ एक शिक्षक वाला कोई स्कूल न हो।

 

(आईएएनएस)

Created On :   4 March 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story