नीलामी में रखे जायेगे ३६७.०३ कैरेट वजन के २१७ हीरे

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना नीलामी में रखे जायेगे ३६७.०३ कैरेट वजन के २१७ हीरे

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला कलेक्टर कार्यालय पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी २१ फरवरी २०२३ से संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना के हीरा अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन सुबह ०९ बजे से लेकर ११ बजे तक हीरे निरीक्षण के लिए रखे जायेंगे, उसके बाद उनकी नीलामी की जायेगी। नीलामी में ३६७.०३ कैरेट वजन के २१७ नग हीरे रखे जायेगें। जिनकी अनुमानित कीमत ०३ करोड ९६ लाख १४ हजार २९७ रूपए के लगभग है जिसमें उज्जवल, मैले एवं ओैद्योगिक किस्म के हीरे रखे जायेगे। जिसमें उज्जवल किस्म के ११.८८ कैरेट वजनी, उज्जवल किस्म ०९.६४ कैरेट वजनी, उज्जवल किस्म का ०६.४४ कैरेट, उज्जवल किस्म ०६.२९ कैरेट, उज्जवल किस्म ०५.७० कैरेट एवं ०५.२९ केैरेट, ०५.२३ कैरेट, ०३.२३ कैरेट, ०१.७३ कैरेट, ०१.५० कैरेट के मैले किस्म के हीरे शामिल हैं। इसके साथ ही ०.२४६ कैरेट, २.१३ कैरेट, ०१.६० कैरेट, ०१.५१ कैरेट, ०१.२३ कैरेट वजन के मटठे किस्म के हीरे सहित अन्य छोटे-बडे हीरे नीलामी में रखे जायेंगे।

Created On :   31 Jan 2023 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story