नागपुर में पांच दिन में कोरोना के 2258 नए मरीज, मेडिकल और डेंटल कॉलेज में 30 लोग पॉजिटिव

2258 new patients of Corona in five days, 30 people positive in medical and dental college in Nagpur
नागपुर में पांच दिन में कोरोना के 2258 नए मरीज, मेडिकल और डेंटल कॉलेज में 30 लोग पॉजिटिव
नागपुर में पांच दिन में कोरोना के 2258 नए मरीज, मेडिकल और डेंटल कॉलेज में 30 लोग पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में पांच दिन में ही कोरोना के 2258 नए मरीजों की पहचान हुई है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल और शासकीय दंत महाविद्यालय व अस्पताल में करीब 30 डॉक्टर, इंटर्न और स्टाफ पॉजिटिव आए हैं। रविवार को 10 लोग पॉजिटिव आए थे। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई तो मंगलवार तक कुल 30 लोग पॉजिटिव आए। 

13 नंबर व पेइंग वार्ड में भर्ती : सभी लोगों को मेडिकल के वार्ड नंबर 13 और पेइंग वार्ड में भर्ती करने की व्यवस्था की गई है। महिलाओं को अलग वार्ड में रखा गया है। मेडिकल के एमबीबीएस के 12 विद्यार्थी पॉजिटिव आए हैं। इसमें ज्यादातर लोग 2020 बैच के ही हैं। सभी लोगों ने मेडिकल कॉलेज में हाल ही में एडमिशन लिया है।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में 19 लाेग पॉजिटिव आए हैं। इसमें 12 एमबीबीएस के विद्यार्थी हैं। 7 निवासी डॉक्टर हैं जिनमें 1 एनेस्थेसिया, 3 रेडियोलॉजी, 2 सर्जरी और 1 नेत्र विभाग के हैं। शासकीय दंत विद्यालय (डेंटल) में 11 लोग पॉजिटिव आए हैं। इसमें इंटर्न, निवासी डॉक्टर और 1 स्टाफ भी शामिल है। इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है। करीब 100 से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है। 
 

Created On :   17 Feb 2021 4:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story