2456 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 474 नागरिकों को लगा टीका!

2456 citizens got covid vaccinated, 474 citizens in the age group of 18 plus got vaccinated!
2456 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 474 नागरिकों को लगा टीका!
2456 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 474 नागरिकों को लगा टीका!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी हैं। बु्धवार को 2456 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि 12 मई को जिले की 25 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कोविड19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 से 44 वर्ष उम्र के हितग्राही जिसमें होशंगाबाद में 145 एवं इटारसी में 96 सिवनीमालवा 79, सोहागपुर में 94, पिपरिया में 60 नागरिकों इस तरह 474 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।

45 वर्ष व अधिक आयु के 1982 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया जिनमें होशंगाबाद में 600 , सिवनीमालवा में 110 , इटारसी में 425 , सुखतवा में 66 , बाबई में 137 , सोहागपुर में 139, पिपरिया में 276, डोलरिया में 48 और बनखेड़ी में पचमढ़ी में 90 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया। 13 मई को 21 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण 5 केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों को लगाएं जाएंगे वैक्सीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि 13 मई गुरूवार को जिले के 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, उनको होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद 150 और शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी में 100 आर एन ए स्कूल पिपरिया मे 100 , एस जे एल स्कूल सोहागपुर में 100 शासकीय उत्‍क़ष्‍ट विधालय सिवनी मालवा में 100 पंजीकृत नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।

45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को प्रथम व दूसरा डोज़ तथा छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करो को शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद यू पी एच सी मालाखेडी ग्वाटलटोली , इटारसी में शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज, यू पी एच सी इटारसी, यूपीएसी नाला मोहल्ला इटारसी, ऑर्डिनेस फैक्‍टी इटारसी शासकीय मिडिल स्कूल जमानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अस्पताल के सामने सिवनी मालवा में, सोहागपुर के मंगल भवन में, शासकीय उत्‍क़ष्‍ट स्‍कूल बाबई में द्वितीय डोज एवं आर एन ए स्कूल पिपरिया, केन्ट स्‍कूल पचमढी, शासकीय उत्‍क़ष्‍ट स्‍कूल बनखेडी, शासकीय बालक हायर सेकेण्‍डरी स्कूल डोलरिया में प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। सीएमएचओ ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है एवं पात्र नागरिक बिना किसी भय के टीका लगवाये एवं दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें।

Created On :   13 May 2021 9:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story