अंधेरे में बैठे बना रहे थे योजना ,घातक शस्त्रों के साथ 25 आरोपी गिरफ्तार, 7 फरार

25 accused arrested with deadly weapons in darkness, 7 absconding
अंधेरे में बैठे बना रहे थे योजना ,घातक शस्त्रों के साथ 25 आरोपी गिरफ्तार, 7 फरार
अंधेरे में बैठे बना रहे थे योजना ,घातक शस्त्रों के साथ 25 आरोपी गिरफ्तार, 7 फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।शहर में गणेशपेठ, लकड़गंज और तहसील थाना क्षेत्र  से एक ही दिन में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के 7 साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपियों से घातक शस्त्र जब्त किया गया है। इन सभी आरोपियों को डकैती डालने की योजना बनाने के आरोप में पकड़ा गया है। तीनो थानों की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है

गणेशपेठ बस स्टैण्ड के पास बना रहे थे वारदात की योजना, पुलिस ने दबोचा
 पुलिस के अनुसार गणेशपेठ थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक मुलानी सहयोगियों के साथ 15 मई की रात गश्त कर रहे थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि गणेशपेठ बस स्टैंड के पास शेतकरी भवन के पीछे कुछ अपराधी बैठे हैं। वह किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी डालकर आरोपी  मंगेश राधेश्याम राउत (38) गुजरवाड़ी,  राकेश मोरेश्वर पेटकर (28) गुजरवाड़ी, सागर मुन्नालाल गौर (23) काटन मार्केट, अजय धनीराम शेंद्रे (32) गुजरवाड़ी, नागपुर निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपी अकबर शेख सलीम शेख (24) भागने में सफल हो गया। आरोपियों से रॉड, नायलॉन की रस्सी, पेचकस, मिरची पावडर जब्त किया गया है। गणेशपेठ पुलिस ने दूसरी कार्रवाई इम्प्रेस मॉल के सामने। यहां से आरोपी विजय अंकुश तायवाडे (20) गंजीपेठ, शेख अजहर शेख मजहर (23) लोधीपुरा, सैयद अरशद अली लियाकत अली (22)  भालदारपुरा, राजू रामलाल वर्मा (48) लोधीपुरा, निवासी को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से गुप्ती, तलवार, नायलॉन की रस्सी, पेचकस, मिरची पावडर जब्त किया गया। इन आरोपियों के साथी शेख  अल्ताफ शेख अकबर (19) गुलशन नगर और संतोश बाबू नायडू (43) पुराना पान मार्केट भागने में सफल हो गए

तलवार,चाकू सहित अन्य सामान के साथ पकड़ाए आरोपी
लकड़गंज थाने के हवलदार सिडाम ने गुप्त सूचना मिलने पर सहयोगियों के साथ छापरू नगर चौक, सीए रोड के पास घेराबंदी डालकर आरोपी रणजीत राजेश धनावत (24) भांडेवाड़ी, नागपुर,  सुगत दीपक बागडे (26) गंगाबाई घाट स्वीपर कालोनी, सुरेश गंगाधर निखारे (30) पडोले नगर, मनीष नरेंद्र बोके (28)  नाईक तालाब, सूरज टीकाराम धापोडकर  (30)  घास बाजार और परवेज खान अनवर खान (35) गंगा-जमुना बस्ती निवासी को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से तलवार, चाकू, कटोनी, रॉड, नायलॉन रस्सी जब्त की गई। लकड़गंज थाने के हवलदार वैरागड़े  ने सहयोगियों के साथ मालधक्का रोड, अहिंसा वाटिका के बगल में अंधेरे में बैठे आरोपी  विशाल महेंद्र जुनी (20)  टेलीफोन एक्सचेंज चौक,   आकाश भारत राजपूत (19) को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के साथी  विजय डायरे  जुनी मंगलवारी, राजेद्र किराड सतनामी नगर और कुलदीप रामयज्ञ पांडे घास बाजार निवासी भागने में सफल रहे। आरोपियों से चाकू, रॉड, नायलॉन रस्सी जब्त की गई है। लकड़गंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   17 May 2021 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story