आपली बस के काफिले में और 250 नई बसें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर महानगरपालिका की ‘आपली बस’ सेवा के काफिले में और 250 नई बसों का समावेश होगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणा की। वहीं केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि सर्वसामान्य जनता की जेब पर अतिरिक्त भार न डालने वाली पर्यावरणपूरक वातानुकूलित बस सेवा नागपुर शहर में नए युग की शुरुआत है। नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा मनपा को प्रदान किए गए वातानुकूलित विद्युत बस का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों किया गया। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संविधान चौक में आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, मनपा आयुक्त व प्रशासक राधाकृष्णन बी., स्मार्ट सिटी के सीईओ व अतिरिक्त आयुक्त अजय गुल्हाने, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, गोंदिया जिले के जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे आदि उपस्थित थे।
दिव्यांगों के लिए सुविधाएं बढ़ाएं
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बस में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के चढ़ने-उतरने की सुविधा करने की सलाह दी। इसके अलावा पूरी तरह ई-टिकट पर आधारित परिवहन सेवा करना और मेट्रो व आपली बस की टिकट एक ही कार्ड पर हो, इसके लिए तकनीक आत्मसात करने की भी सूचना की। साथ ही भारत सरकार की स्क्रैपिंग पॉलिसी अनुसार 15 साल पुराने मनपा के सभी वाहन स्क्रैपिंग में निकालने के निर्देश दिए। नागपुर शहर प्रदूषणमुक्त करने की दिशा में विद्युत बस उत्तम कदम है। नागपुर शहर के लिए राज्य के वित्तमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने 1 हजार करोड़ लॉजिस्टिक हब के लिए दिए हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आयुक्त की मांग पर 250 बसों के लिए निधि देने की घोषणा की। इस दौरान आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने प्रास्ताविक रखा। संचालन जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी व आभार स्मार्ट सिटी के सीईओ व अतिरिक्त आयुक्त अजय गुल्हाने ने किया।
Created On :   20 March 2023 12:34 PM IST












