रोजगार मेले से 260 बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिला!

260 unemployed got employment opportunity from the employment fair!
रोजगार मेले से 260 बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिला!
अवसर रोजगार मेले से 260 बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिला!

डिजिटल डेस्क | पन्ना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेले में 304 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया। मेले में 10 निजी कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार के लिए 260 युवक/युवतियों का चयन किया गया।

इनमें 231 पुरूष एवं 29 महिलाएं शामिल है। यह रोजगार मेला कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बाला गुरू के. के मार्गदर्शन में गतदिवस सम्पन्न कराया गया।

Created On :   1 Nov 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story