मोहमल्ला जलाशय बांध एवं नहरों के जीर्णाेंद्धार के लिए 2.89 करोड़ की स्वीकृति!
By - Bhaskar Hindi |16 Jun 2021 12:00 PM IST
मोहमल्ला जलाशय बांध एवं नहरों के जीर्णाेंद्धार के लिए 2.89 करोड़ की स्वीकृति!
डिजिटल डेस्क | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड स्थित मोहमल्ला जलाशय के बांध एवं नहरों के जीर्णाेंद्धार, सीसी लाईनिंग, एवं पक्के संरचनाओं के निर्माण के लिए 2 करोड़ 89 लाख 75 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी-गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को दी गई है।
मोहमल्ला जलाशय के बांध एवं नहरों के जीर्णाेंद्धार से 205 हेक्टेयर में सिंचाई की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 385 हेक्टेयर में जलापूर्ति हो सकेगा।
Created On :   16 Jun 2021 2:44 PM IST
Next Story