12 कृषि मंडी के लिए 300 नामांकन दर्ज

300 nominations registered for 12 agricultural markets
12 कृषि मंडी के लिए 300 नामांकन दर्ज
चुनाव 12 कृषि मंडी के लिए 300 नामांकन दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की 12 कृषि मंडी के लिए आगामी 28 व 30 अप्रैल को होनेवाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दर्ज करने के चौथे दिन जिले में कुल 1311 इच्छुकों ने आवेदन उठाए। जबकि 12 कृषि मंडी के लिए 300 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हंै। शनिवार और रविवार को कृषि मंडी बंद रहने के कारण सोमवार को नामांकन स्वीकारने का अंतिम दिन रहेगा।  उल्लेखनीय है कि अमरावती समेत जिले की नांदगांव खंडेश्वर, अचलपुर, दर्यापुर, चांदुर रेलवे, अंजनगांवसुर्जी, तिवसा, अमरावती, चांदुर बाजार, धामणगांव रेलवे, मोर्शी, धारणी व वरुड़ कृषि उपज मंडी समिति पर पिछले दो वर्षों से प्रशासकीय राज चल रहा है। यहां कोरोनाकाल के समय जिन कृषि मंडी की समिति का कार्यकाल खत्म हुआ, वहां चुनाव घोषित हुए थे। किंतु किसी न किसी कारण से सभी कृषि मंडी के  चुनाव टलते गए। आखिरकार हाईकोर्ट के आदेश पर सहकार प्राधिकरण ने चुनाव घोषित किए। वर्तमान में जिले की चांदुर रेलवे, वरुड व तिवसा तहसील में कृषि उपज मंडी के चुनाव को लेकर सहकार क्षेत्र के दिग्गजों मंे उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। जबकि नांदगांव खंडेश्वर, दर्यापुर, अमरावती शहर की कृषि मंडी के चुनाव में मात्र उत्साह  का माहौल दिखाई दे रहा है। 

Created On :   1 April 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story