आदमखोर बाघ को पकड़ने लगाए गए 35 ट्रैप कैमरे 

35 trap cameras installed to catch man-eating tiger
आदमखोर बाघ को पकड़ने लगाए गए 35 ट्रैप कैमरे 
2019 से अब तक 36 लोगों की जा चुकी है जान आदमखोर बाघ को पकड़ने लगाए गए 35 ट्रैप कैमरे 

डिजिटल डेस्क, गडचिरोली। पिछले दो वर्ष से गड़चिरोली व वड़सा वनविभाग में बाघों की दहशत बनी हुई है। इन वनविभाग में ही सर्वाधिक लोगों ने बाघों के हमले में अपनी जान गंवायी, जिसके मद्देेनजर वनविभाग द्वारा गड़चिरोली व वड़सा वनविभाग में करीब 35 ट्रैप कैमरे लगाए गए हंै। कैमरों के जरिये नरभक्षी बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

बता दें कि जिले में नरभक्षी बाघ के हमले की घटनाएं 2019 से शुरू हुई। गड़चिरोली और वड़सा वनविभाग में नरभक्षी बाघ के हमले मे अब तक 36 लोगों की मौत हो गई। इस कारण दो वनविभाग के नागरिकों में दहशत का फैली हुई है। वर्तमान में भी बाघ की दहशत बनी हुई है। हर सप्ताह अथवा हर माह में नरभक्षी बाघ किसी न किसी व्यक्ति को अपना निवाला बना रहा है। एक दिन पहले गड़चिरोली जिला मुख्यालय समीपस्थ बोदली गांव के जंगल में मवेशी चराने गए एक वृद्ध  व्यक्ति को नरभक्षी बाघ ने अपना निवाला बनाया। इन सभी घटनाओं के मद्देनजर वनविभाग पूरी तरह अलर्ट होकर नरभक्षी बाघ को पकड़ने के लिए जद्दोजहद की जा रही है। वनविभाग ने अब तक दो बाघों को पकड़ा है। लेकिन नरभक्षी बाघ फिलहाल वनविभाग के नजर मेंं नहीं आया है, जिसे पकड़ने के लिये वनविभाग हरसंभव प्रसाय कर रहा है। वहीं दूसरी ओर दहशत के साये में जी रहे लोगों ने तत्काल बाघ को पड़कने की मांग की है।
 

Created On :   8 Aug 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story