विवाहिता की आत्महत्या मामले में पति और ससुर समेत 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । तहसील मुख्यालय से 14 किमी दूरी पर स्थित खरकाड़ा गांव निवासी हर्षदा महेश बन्सोड (25) नामक विवाहिता ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में कुरखेड़ा पुलिस ने हर्षदा के सास, ससुर, पति समेत देवर को गिरफ्तार कर लिया है। मृत विवाहिता के पिता प्रल्हाद गायकवाड द्वारा दी गयी शिकायत के बाद कुरखेड़ा पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में हर्षदा के पति महेश बाबूराव बन्सोड (30), ससुर बाबूराव रूषि बन्सोड (55), सास उषा बाबूराव बन्साेड (50) और देवर प्रणय बाबूराव बन्सोड (26) का समावेश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को देसाईगंज तहसील के बोड़धा निवासी हर्षदा गायकवाड़ का विवाह खरकाड़ा निवासी महेश बन्सोड के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के व्यक्तियों द्वारा दहेज के नाम पर हर्षदा काे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप पिता ने लगाया है। इसी बीच प्रताड़ना से तंग आकर 12 मार्च की रात 8 बजे के दौरान हर्षदा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में हर्षदा के पिता ने अपने शिकायत में बताया कि, घटना के 4 दिन पूर्व ही उनकी बेटी हर्षदा ने उनसे फोन पर बात की थी। इस समय हर्षदा ने प्रताड़ना की सारी आपबीती पिता को बतायी। ट्रैक्टर खरीदने के लिए 50 हजार रुपए की मांग सास, ससुर और पति द्वारा किए जाने की जानकारी भी हर्षदा ने अपने पिता को दी थी। मामले में हर्षदा के पिता द्वारा दी गयी शिकायत के बाद कुरखेड़ा पुलिस ने चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 304 (ब), 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कुरखेड़ा के सहायक पुलिस निरीक्षक नारायण शिंदे कर रहे हंै।
Created On :   14 March 2023 3:39 PM IST












