पुन: चलेंगी 4 पैसेंजर स्पेशल, कोरोनाकाल में बंद हुईं थीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के दौरान बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे की ओर से पुन: शुरू करने का निर्णय लिया है। दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत कुल 4 पैसेंजर को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाया जाएगा। इसमें इतवारी स्टेशन से गोंदिया-इतवारी-गोंदिया व इतवारी-बालाघाट-इतवारी शामिल हैं। इसके अलावा डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ स्पेशल व रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू भी शामिल रहेगा। सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल से चलने वाली 4 मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन 24 अप्रैल से होने वाला है।
इस तरह से चलेंगी ट्रेनें : 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर सुबह 6.45 को गोंदिया से छूटेगी। यह गाड़ी इतवारी मेमं सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन नंबर 08716 इतवारी–गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल मेमू शाम 6.40 को इतवारी से छुटेगी। यह गाड़ी रात 9.25 को इतवारी स्टेशन पर पहुंचेगी। सफर के दौरान दोनों गाड़ियां गोंदिया, गंगाझरी, काचेवानी, तिरोरा, मुंडीकोटा, तुमसर रोड, कोका, भंडारा रोड, खात, रेवराल, तारसा, चाचेर, सालवा, कन्हान, कामठी, कलमना में रूकेगी।
ऐसा होगा शेड्यूल : ट्रेन नंबर 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल सुबह 10.40 को इतवारी से छुटेगी व दोपहर 3.05 बजे बालाघाट पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल बालाघाट जंक्शन से दोपहर 3.15 को छुटेगी। इतवारी में यह गाड़ी शाम 6.30 बजे पहुंचेगी। सफर के दौरान दोनों गाड़ियां कलमना, कामठी, कन्हान जंक्शन, सालवा, चाचेर, तारसा, रेवराल, खात, भंडारा रोड, कोका, तुमसर रोड, मुंडीकोटा, तिरोरा, काचेवानी, गंगाझरी, गोंदिया, नागराधाम, प्रताप बाग, गात्रा, बिरसोला, खारा, हट्टा रोड, कान्हा गांव में रुकेगी।
3 माह में रेलवे में 130 चोरियां, नहीं पकड़ा रहे आरोपी : चलती ट्रेनों में कहें या फिर स्टेशन परिसर में लगातार चोरियां बढ़ रही हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इनका खुलासा नहीं हो पा रहा है। यह बात आंकड़े बयां कर रहे हैं। गत तीन माह की बात करें तो जनवरी से मार्च तक 130 से ज्यादा चोरियां हुईं। लेकिन इसमें खुलासे एक दर्जन चोरियों का भी नहीं हुए। ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वहीं यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है। आरपीएफ को रेलवे की संपत्ति व जीआरपी को यात्रियों की सुरक्षा करना पड़ता है। लेकिन यात्री सुरक्षा की बात करें तो चोरियों का प्रमाण बढ़ते दिख रहा है। वहीं इनके खुलासे करने में भी जीआरपी सफल नहीं हो पा रही है। सफर के दौरान मोबाइल, आभूषण, लगेज आदि की चोरी हो रही है। यही नहीं ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्रियों का पर्स चोरी होना, प्लेटफार्म पर सोते हुए मोबाइल का चोरी होना ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो जनवरी में 55 मामले दर्ज हुए। जिसमें 6 का ही खुलासा हो सका है। फरवरी में इनकी संख्या 30 पार कर गई। लेकिन खुलासा 2 का ही हुआ है। मार्च में 50 के करीब दर्ज हुई है। लेकिन खुलासा मात्र 10 से कम चोरियों का हो सका है।
Created On :   20 April 2023 12:53 PM IST