सावली में बाघ के 4 शिकारी हुए गिरफ्तार

4 tiger hunters arrested in Savali
सावली में बाघ के 4 शिकारी हुए गिरफ्तार
वनविभाग ने दबोचा सावली में बाघ के 4 शिकारी हुए गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सावली(चंद्रपुर)। वनपरिक्षेत्र कार्यालय सावली अंतर्गत पेंढरी मक्ता में बाघ का शिकार करने खेत की बाड़ में करंट छोड़े जाने के चलते उसकी चपेट में आए एक बाघ की मौत होने के बाद उसे दफनाने के मामले में वनविभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाघ के मुंछों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन-चार माह पूर्व एक किसान ने खेत की बाड़ में करंट छोड़ा था। इस करंट का झटका लगने के चलते एक बाघ की मौत हो गई। उस बाघ का बंदोबस्त करने के उद्देश्य से मृत बाघ को जमीन में दफनाया गया। इस मामले में गुप्त सूचना मिलने के बाद वनविभाग की टीम ने एक घर में छापा मारा। जहां बाघ के मुंछे बराबद हुई। इसके बाद एक के बाद एक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में पेंढरी मक्ता निवासी पांडुरंग मोनाजी गेडाम (45), हीराचंद मुखरू भोयर (35), रामदास बाजीराव शेरकी (55), मारोती पोचु गेडाम (36) का समावेश है। वनविभाग ने गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश करने पर चारो आरोपियों को वन हिरासत में रखने के आदेश दिए गए हैं। मामले की  जांच वनपरिक्षेत्राधिकारी वी. बी. कामडी समेत पंढरी के क्षेत्रसहायक भोयर, पाथरी के वासुदेव कोडापे, व्याहाड़ खुर्द के सूर्यवंशी व वनरक्षक कर रहे हैं।  

Created On :   17 Dec 2021 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story