खोज अभियान से 422 दिव्यांगों को मिला लाभ

422 Divyangs got benefit from search campaign
खोज अभियान से 422 दिव्यांगों को मिला लाभ
ग्रामीण अस्पताल में हुआ जांच और निदान कार्यक्रम  खोज अभियान से 422 दिव्यांगों को मिला लाभ

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। ग्रामीण अस्पताल देसाईगंज में स्वास्थ्य विभाग गड़चिरोली तथा समाजकल्याण विभाग जिला परिषद गड़चिरोली की ओर से दिव्यांग खोज अभियान, जांच व गिनती शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें सैंकड़ों विकलांग लोगों ने सहभाग लिया था। इस खोज अभियान में प्रमुखता से कर्णबधिर, मूक-बधिर, अस्थिव्यंग, अंध, मतिमंद ऐसे अनेक प्रवर्ग के करीबन 422 दिव्यांग लाभार्थियों को लाभ मिला। वहीं जाच कर 81 मरीजों को दवा का वितरण कर उनके समस्याओं का निराकरण किया गया।

समाज के दिव्यांग लोगों के सुप्त सामर्थ्य विकसित कर उन्हें समाज जीवन के सभी अंगों में समान मौके, संपूर्ण सहभाग व उनके अधिकारों का संरक्षण हो, इस उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व समाजकल्याण विभाग के मार्फत उक्त कल्याणकारी शिविर चलाया गया। इस समय विधायक कृष्णा गजबे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र भुयार, जिला शल्यि चिकित्सक अनिल रुडे, संवर्ग विकास अधिकारी चेतन हिवंज, डा.सचिन हेमने, अभिषेक राऊत, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा.अभिषेक कुमरे, ग्रामीण अस्पताल देसाईगंज अधिक्षक डा.अविनाश मिसार, सावंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा.अशोक गहाने, नेताजी बनसोड आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने तहसील के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर दल व संपूर्ण कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Created On :   23 Feb 2023 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story