आईपीएल मैच पर सट्‌टा लगाने वाले 5 गिरफ्तार

5 arrested for betting on IPL matches
आईपीएल मैच पर सट्‌टा लगाने वाले 5 गिरफ्तार
मुंबई आईपीएल मैच पर सट्‌टा लगाने वाले 5 गिरफ्तार

आशीष सिंह , मुंबई।  मुंबई क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैच के दौरान वानखेडे स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगानेवाले 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। ये पांचों सट्टेबाज वानखेडे स्टेडियम में 16 अप्रैल को मुबई इंडियन्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मैच के दौरान ही गरवारे पवेलियन में बैठकर सट्टा लगा रहे थे । क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए पांचों सट्टेबाज स्पाट बेटिंग के लिए स्टेडियम के बाहर किसी सुरक्षित जगह पर बैठे अपने सट्टेबाजों को मैच का लाइव अपडेट कई साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर  सीधे मुहैया करवा रहे थे और बाहर बैठा बुकी चल रहे मैच पर सीघे स्पाट बेटिंग करने में जुटा हुआ था । क्राइम ब्रांच के मुताबिक स्टेडियम में चल रहे मैच और टीवी पर दिखाए जानेवाले मैच के बीच 6 से 8 सेकेन्ड का अंतर होता है. यानि किसी गेंदबाज व्दारा स्टेडियम में की गई बालिंग और उस पर बने स्कोर का टेलीकास्ट टीवी पर 6 से 8 सेकेन्ड देरी से टेलीकास्ट होता है। इसी का फायदा उठाकर पकड़े गए बुकी टीम वीवर,लोटस जैसे साफ्टवेयर  एप का इस्तेमाल करते हुए अपने दूसरे बुकी साथी के पास हर सेकन्ड की सीधी जानकारी  मुहैया करवा रहे थे जिसके आधार पर बाहर बैठा बुकी हर गेंद पर हर रन पर, हर विकेट पर स्पाट बेटिंग ले रहा था।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक टीम वीवर एक ऐसा एप है जिसे डाउनलोड करने के बाद स्क्रीम पेयरिंग कर ली जाए तो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की चैट उसी वक्त सीधे तौर पर पढ़ सकता है जिस वक्त पर उसे लिखा जा रहा हो। पकड़े गए सट्टेबाज इसी एप का इस्तेमाल कर रहे थे। स्टेडियम में बैठे सट्टेबाज जैसे ही हर गेंद,उसपर बने रन की जानकारी लिखते वैसे ही बाहर बैठा बुकी उसे देखते हुए स्पाट बेटिंग ले रहा था. पुलिस के मुताबिक आम तौर पर इस एप का इस्तेमाल कारपोरेट सेक्टर में,आईटी सेक्टर में इस्तेमाल किया जाता है जिससे आफिशियल कामों को करने में सहूलियत हो सके लेकिन बुकीज इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल स्पाट बेटिंग के लिए कर रहे थे इसी तरह से पकड़े गए बुकीज लोटस समेत 3 और एप का इस्तेमाल कर बेटिंग के नेक्सेस को आप्रेट करने में जुटे थे।

पकड़े गए पांचों बुकी अलग अलग राज्यों से हैं जिसमें 2 बुकी राजस्थान से 2 बुकी इंदौर से और 1 बुकी नागपुर से है । कई राज्यो में मैच के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर स्पाट बेटिंग कर रहे थे। पकड़े गए आरोपी अजय हरकिशन बवेजा, विवेक तिवारी, मनोज नरणीवाल, सुमित कुमार और जकीउल्ला खान को मुंबई क्राइम ब्रांच ने वानखेडे स्टेडियम से मैच के दौरान गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक इन सभी पांचों आरोपियों ने सट्टेबाजी के लिए जिस मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया है वो भी फर्जी दस्तावेजों के बिना लिए गए हैं । आरोपियों के पास क्राइम ब्रांच को 9 मोबाइल,मैच के 5 टिकट,3 सिमकार्ड,2 डेबिट कार्ड,1 पासपोर्ट और एक आरोपी की मुबई से लखनऊ की फ्लाइट की टिकट और कैश बरामद किया है।  आरोपियों को  धोखाधड़ी, ठगी औऱ आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है । क्राइम ब्रांच की टीम इनके मोबाइल फोन जब्त किए हैं और अब इस रैकेट से जुड़े उन बुकीज की तलाश कर रही है जो इन आरोपियों से कनेक्टेड थे और स्पाट बेटिंग ले रहे थे।
 

Created On :   18 April 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story