हादसा: महाराष्ट्र के रायगढ़ में 5-मंजिला इमारत ढही, 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

5-storey building collapses in Raigad, Maharashtra, over 70 feared trapped
हादसा: महाराष्ट्र के रायगढ़ में 5-मंजिला इमारत ढही, 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका
हादसा: महाराष्ट्र के रायगढ़ में 5-मंजिला इमारत ढही, 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में सोमवार को पांच मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे में 70 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत करीब 10 साल पुरानी थी। इमारत ढहने की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। अब तक मलबे से 15 लोगों को निकाला गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इमारत गिरने का कारण उस क्षेत्र में जारी बारिश थी। 

गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थानीय विधायक भरत गोगावले और कलेक्टर निधि चौधरी से स्थिति की जानकारी ली।

 

 

 

India Tv - Raigad building collapse, Riagad, Maharashtra

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में 50 परिवार रहते हैं। घटना को लेकर राकांपा नेता और रायगढ़ की पालक मंत्री अदिति तटकरे ने कहा, इमारत में 200 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं और मौके पर 5 स्थानीय बचाव दल कार्य कर रहे हैं। अब तक मलबे से 15 लोगों को जिंदा बचाया गया है।

India Tv - Raigad, Raigad building collapse, Maharashtra

रायगढ़ से शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने इमारत के निर्माण में खराब मेटेरियल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हो सकता है इमारत गिरने की वजह यही रही हो। वहीं आदिति तटकरे ने बताया कि इस इमारत के गिरने की वजह पर अभी चर्चा करना ठीक नहीं है। हां ये जरूर है कि इमारत गिरने के पीछे बड़ी लापरवाही है। हादसे में फिलहाल किसी के मृत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

Created On :   24 Aug 2020 2:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story