हादसा: महाराष्ट्र के रायगढ़ में 5-मंजिला इमारत ढही, 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में सोमवार को पांच मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे में 70 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत करीब 10 साल पुरानी थी। इमारत ढहने की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। अब तक मलबे से 15 लोगों को निकाला गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इमारत गिरने का कारण उस क्षेत्र में जारी बारिश थी।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थानीय विधायक भरत गोगावले और कलेक्टर निधि चौधरी से स्थिति की जानकारी ली।
CM Uddhav Balasaheb Thackeray spoke to MLA @BharatGogawale and Collector Nidhi Chaudhary to inquire about the building collapse in Mahad. He has assured them that all possible support will be extended for speedy rescue relief works.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) August 24, 2020
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में 50 परिवार रहते हैं। घटना को लेकर राकांपा नेता और रायगढ़ की पालक मंत्री अदिति तटकरे ने कहा, इमारत में 200 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं और मौके पर 5 स्थानीय बचाव दल कार्य कर रहे हैं। अब तक मलबे से 15 लोगों को जिंदा बचाया गया है।
रायगढ़ से शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने इमारत के निर्माण में खराब मेटेरियल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हो सकता है इमारत गिरने की वजह यही रही हो। वहीं आदिति तटकरे ने बताया कि इस इमारत के गिरने की वजह पर अभी चर्चा करना ठीक नहीं है। हां ये जरूर है कि इमारत गिरने के पीछे बड़ी लापरवाही है। हादसे में फिलहाल किसी के मृत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
Created On :   24 Aug 2020 8:22 PM IST