प्लास्टिक भंडारण की सूचना देनेवाले को 5000 रु. का इनाम

5000 to the person giving information about plastic storage. reward of
प्लास्टिक भंडारण की सूचना देनेवाले को 5000 रु. का इनाम
आयुक्त ने जारी किए आदेश प्लास्टिक भंडारण की सूचना देनेवाले को 5000 रु. का इनाम

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र में प्लास्टिक कैरीबैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश आयुक्त विपिन पालीवाल ने बैठक में दिए हैं। प्लास्टिक कैरीबैग के भंडारण की गुप्त सूचना देने वालों को 5000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्लास्टिक बंदी के लिए मनपा की ओर से उपद्रव खोज पथक (एनडीएस) गठित किया गया है। पथक की ओर से मनपा क्षेत्र के सभी दुकानदार, हाॅकर्स, हाथठेलाधारक, फेरीवाले, सभी व्यवसायी, वितरक, हार फूल विक्रेता से पलास्टिक आवरण वाले बुके और खर्रा बिक्री केंद्र की पन्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच प्लास्टिक कैरीबैग की जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे और जानकारी सही पाए जाने पर 5 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। बाजार में किसी भी छोटी मोटी वस्तु खरीदी करने पर दुकानदार प्लास्टिक कैरीबैग देता अथवा मांगी जाती है। नतीजा बड़े पैमाने पर पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है। प्लास्टिक के विकल्प के रूप में मनपा ने नागरिकों को विकल्प थैला उपलब्ध कराया है। सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तु, उत्पादन, आयात, भंडारण, परिवहन, वितरण, बिक्री और उपयोग पर राज्य में 1 जुलाई 2022 से पाबंदी लगा दी है। महाराष्ट्र प्लास्टिक और थर्मकोल अधिसूचना 2018 के अनुसार 500 रुपए मौके पर जुर्माना और संस्थाओं पर 5 हजार रुपए तक जुर्माना और दूसरी बार पाए जाने पर 10 हजार और तीसरी बार 25 हजार और 3 महीने कारवास का प्रावधान है। इस बैठक में सहायक आयुक्त विद्या पाटील, नरेंद्र बोभाटे, सचिन माकोडे, रफिक शेख, सफाई, अतिक्रमण विभाग के कर्मी उपस्थित थे। 

Created On :   3 March 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story