कांग्रेस प्रभारी की बैठक से नदारद रहे 7 मंत्री, शैलजा ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा- गुटबाजी के चक्कर में न पड़ें

7 ministers were absent from the meeting of the Congress in-charge, Selja said - do not get caught in factionalism
कांग्रेस प्रभारी की बैठक से नदारद रहे 7 मंत्री, शैलजा ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा- गुटबाजी के चक्कर में न पड़ें
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी की बैठक से नदारद रहे 7 मंत्री, शैलजा ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा- गुटबाजी के चक्कर में न पड़ें

डिजिटल डेस्क, रायपुर। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अपने तीन दिन के छग प्रवास के बाद मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गईं। जाते-जाते उन्होंने कांग्रेस नेताओं को एकता का पाठ पढ़ाते हुए नसीहत दी कि- वे गुटबाजी के चक्कर में न पड़ें। दरअसल प्रदेश प्रभारी शैलजा द्वारा बुलाई गई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बघेल कैबिनेट के 7 मंत्री शामिल नहीं हुए थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री बघेल के अलावा मात्र चार मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, अमरजीत भगत और कवासी लखमा शामिल हुए।

सात मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मो. अकबर, शिव डहरिया, रूद्र गुरू, उमेश पटेल और अनिला भेंडिया बैठक में शामिल नहीं हुए। कुछ मंत्रियों ने शैलजा से शाम को सर्किट हाउस में व्यक्तिगत मुलाकात की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुमारी शैलजा ने  प्रदेश, जिला और ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक  में सबो गुटबाजी के चक्कर में नहीं पडऩे की नसीहत दी। उन्होंने कहा, ‘पार्टी में एक परिवार की तरह रहकर सभी ने काम किया है और आगे भी ऐसे ही काम करेंगे।’

कांग्रेस की जबूती का दावा

एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी शैलजा ने कहा, कांग्रेस मजबूत इसलिए है क्योंकि हम जमीन से जुड़े है। ब्लॉक और बूथ मजबूत नहीं होंगे तो पार्टी का ढांचा कमजोर हो जाएगा। आप सब दूर से आए हैं। हमने आज यहां सिर्फ आपको सुना है पार्टी संगठन की शक्ति को पहचानती है। आप के माध्यम से पार्टी मजबूत होगी। प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का ने कहा, ब्लाक अध्यक्ष सीधे पार्टी के प्रभारी से सीधा संवाद कर रहे हैं। यह लोकतंत्र कांग्रेस में ही संभव है। 2023 में प्रदेश में पुन: सरकार बनाना है और 2024 देश को बचाने का भाजपा को हराना है।

बड़े नेताओं की शिकायत भी हुई

सूत्रों के मुताबिक ब्लॉक लेवल की बैठक में कार्यकर्ताओं ने बड़े नेताओं की शिकायत करते हुए कहा कि उनके जरूरी काम सरकार होने के बाद भी नहीं किए जा रहे हैं। इन शिकायकतों से जुड़े सवाल पर मीडिया से कुमारी शैलजा ने कहा कि किसी के 99वें काम होते हैं, एक नहीं हो पाता तो रंज रहता है। बाकी ऐसी कोई बात नहीं है। पार्टी लोकतांत्रिक है सभी को बोलने का मौका देते हैं। ये नहीं करते कि किसी की आवाज को दबा दिया। परिवार में सभी तरह की बातें होती हैं।

Created On :   27 Dec 2022 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story