अच्छी बारिश से नागपुर के 18 बड़े जलाशयों में 88.07 प्रतिशत पानी

अच्छी बारिश से नागपुर के 18 बड़े जलाशयों  में 88.07 प्रतिशत पानी
अच्छी बारिश से नागपुर के 18 बड़े जलाशयों में 88.07 प्रतिशत पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिला से सटे मध्यप्रदेश के इलाकों में इस बार अच्छी बारिश हुई। इसका सीधा असर नागपुर जिले सहित विदर्भ के अनेक हिस्सों को जलापूर्ति और सिंचाई के लिए पानी देने वाले जलाशयों में देखने मिला। छोटे से लेकर मध्यम और बड़े जलाशय सभी लबालब हो गए। कई जलाशयों में बार-बार गेट खोलने की नौबत अभी भी आ रही है। 

इस बार सिंचाई का भी संकट नहीं : नागपुर विभाग के 18 बड़े जलाशयों की बात करें तो इनमें 88.07 प्रतिशत पानी यानी 3128.96 एमएमक्यूब पानी का भंडारण हुआ है। पिछले कुछ सालों में यह अब तक सबसे ज्यादा जल संग्रहण का आंकड़ा माना जा रहा है। विशेषकर नागपुर शहर को जलापूर्ति करने वाले तोतलाडोह और नवेगांव खैरी जलाशय अपने उच्चतम स्तर से गुजर रहे हैं। तोतलाडोह में 97.84 प्रतिशत और नवेगांव खैरी में 98.43 प्रतिशत में पानी का भंडारण हुआ है। दोनों ही जलाशय नागपुर शहर को पीने के पानी की आपूर्ति और रामटेक, मौदा, भंडारा को सिंचाई के लिए पानी देने में अहम भूमिका निभाते हैं। नागपुर जिले के ही रामटेक (खिंडसी) में 50.72 प्रतिशत, लोवर नांद में 81.08 प्रतिशत और वडगांव जलाशय में 97.54 प्रतिशत जलभंडारण हुआ है। जलाशयों की बेहतर स्थिति को देखते हुए फिलहाल नागपुर जिले सहित आसपास पीने और सिंचाई का संकट टलता दिख रहा है।  यह नागरिकों के लिए बड़ी राहत है। ऐसे में अब नागपुर महानगरपालिका के पास पानी कटौती के लिए कोई ठोस कारण भी नहीं रहा है। 

84% पानी मध्यम प्रकल्पों में भी : नागपुर विभाग के छह जिलों के मध्यम प्रकल्प को भी इस बार जीवनदान मिला है। विभाग के 40 मध्यम प्रकल्पों में 84.01 प्रतिशत पानी है। ज्यादातर प्रकल्प में 90 प्रतिशत से अधिक जलभंडारण हुआ है। ये सभी मध्यम प्रकल्प रबी फसल में किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने और कुछ स्थानीय ग्रामपंचायत या नगरपरिषदों को पीने के पानी की जलापूर्ति में अहम भूमिका निभाते हैं। नागपुर जिले के 13 मध्यम प्रकल्पों में 95.15 प्रतिशत, भंडारा जिले के 4 प्रकल्पों में 84.16 प्रतिशत, गोंदिया के 10 प्रकल्पों में 77.81 प्रतिशत, वर्धा के 5 प्रकल्पों में 69.67 प्रतिशत और चंद्रपुर जिले के 8 प्रकल्पों में 71.87 प्रतिशत जलभंडारण हुआ है। 
 

Created On :   28 Sep 2020 7:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story