कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, लॉन मालिक और वर-वधू पक्ष पर मामला दर्ज

A case has been filed against the corona protocol, the lawn owner and the bride and groom side
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, लॉन मालिक और वर-वधू पक्ष पर मामला दर्ज
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, लॉन मालिक और वर-वधू पक्ष पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में लॉन मालिक और वर-वधू पक्ष पर मामला दर्ज कर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। लॉन को सील करने की भी कार्रवाई की गई। 

मामला यह है : बुधवार की रात करीब 9 बजे के दौरान नागपुर-जबलपुर रोड पर न्यू कामठी पुलिस स्टेशन सीमा अंतर्गत राज रॉयल लॉन में मोहम्मद असलम मोहम्मद सिद्धिकी के दो लड़कों के शादी समारोह का आयोजन किया गया था। करीब 1500 से 2000 मेहमानों की उपस्थिति थी। जानकारी मिली कि वहां कोविड नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।  

थाने में मामला दर्ज : जोन- 5 के उपायुक्त निलोत्पल के निर्देश पर डीसीपी के पथक ने लॉन पर छापा मारा।  लॉन में 1500 से 2000 लोग उपस्थित थे। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जैसे नियमों की अनदेखी नजर आई। लॉन के मालिक सुरेंद्र गुरुदत्त सिंह (54), वैशाली नगर, नागपुर निवासी तथा वर के पिता मोहम्मद असलम मो. सिद्दीकी (55), संघर्ष नगर, आॅटोमोटिव चौक के पीछे, दुल्हन के पिता शेख निसार (50), लोधीपुरा, नागपुर, दूसरी वधू के पिता शौकत अली (52), कोराड़ी रोड निवासी को हिरासत में लेकर पुलिस न्यू कामठी पुलिस स्टेशन पहुंची। विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

रात 10 बजे लॉन सील : डीसीपी ने जिलाधिकारी से संपर्क कर लॉन सील करने का आग्रह किया। कामठी तहसील के तहसीलदार अरविंद हिंगे ने बुधवार की रात 10 बजे के लॉन को सील किया। 

इन्होंने कार्रवाई में भाग लिया : कार्रवाई डीसीपी पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय भिसे, चेतन जाधव, दिनेश यादव, सूरज भारती, हरीश इंगले, रवींद्र राऊत के साथ न्यू कामठी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश कन्नाके, पुलिस उपनिरीक्षक शाम वारंगे, राजेंद्र टाकलीकर, मंगेश यादव, सुरेंद्र शेंडे, सुधीर कनोजिया, उपेंद्र यादव, संदीप गुप्ता, दिलीप कुमरे, मंगेश गिरी आदि ने की।
दूसरी कार्रवाई....2 हजार का जुर्माना : दूसरी कार्रवाई कलमना रोड स्थित ग्रीन शाहिन लॉन पर की गई। यहां  क्षमता से ज्यादा लोगों की मौजूदगी व सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन को लेकर 2 हजार का जुर्माना लगाया गया।
 

Created On :   26 Feb 2021 5:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story