दूसरी बार भी पैदा हुई बेटी तो पत्नी की गला दबाकर की हत्या

a woman gave birth to girl, husband killed him
दूसरी बार भी पैदा हुई बेटी तो पत्नी की गला दबाकर की हत्या
दूसरी बार भी पैदा हुई बेटी तो पत्नी की गला दबाकर की हत्या

डिजिटल डेस्क,यवतमाल। भारत में लिंग अनुपात एक बड़ी समस्या रही है और देश की सरकारें हमेशा इसके प्रति सजक रहीं हैं। जहां एक ओर केंद्र सरकार औऱ सभी राज्य सरकारें महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रही है। तो वहीं एक पति ने अपनी पत्नी को इस वजह से मार दिया कि उसने दूसरी बार भी बेटी को जन्म दिया था। बेटियां भले ही हर कदम में बेटों से आगे रहें फिर भी बेटे का मोह कुछ लोगों में ऐसा होता है कि वो हत्या तक कर बैठते हैं।

 

यवतमाल में एक शख्स ने दो बेटियों को जन्म देने के कारण अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वडकी से 5 किलोमिटर दूरी पर स्थित खैरी गांव में  घटना से सनसनी मची हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद धोटे(35) और ज्योति जोगी(28) का कुछ वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। विनोद से ज्योति को पहली बेटी हुई, इसके बाद उन्हें दूसरी भी एक बेटी हुई । शराबी विनोद बेटी होने से पहले ही खफा था। दूसरी भी बेटी होने से अक्सर वह ज्योति से विवाद करता था, बेटियां होने के ताने देने के साथ ही वह उसे मायके से पैसे लाने की मांग करते हुए उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता था। शुक्रवार को भी विनोद ने ज्योति के साथ इसी बात को लेकर विवाद किया।  विवाद इतना बढ़ गया कि विनोद धोटे ने ज्योति का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी ज्योति के पिता पुंजाराम जोगी को मिलते ही उन्होंने दोपहर में वडकी पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज की।   पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर ज्योति का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। वडकी पुलिस ने आरोपी विनोद महादेव धोटे के खिलाफ पुुंजाराम जोगी की शिकायत पर धारा  497 A, 302  के तहत अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। मामले की जांच वडकी पुलिस कर रही है।

Created On :   28 Oct 2017 8:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story