रतन टाटा की कार का नंबर इस्तेमाल कर रही थी महिला, ई-चालान से खुली पोल

A woman was using Ratan Tatas car number, open poll with e-challan
रतन टाटा की कार का नंबर इस्तेमाल कर रही थी महिला, ई-चालान से खुली पोल
रतन टाटा की कार का नंबर इस्तेमाल कर रही थी महिला, ई-चालान से खुली पोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने -माने उद्योगपति रतन टाटा के ऑफिस में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में ई-चालान पहुंचा तो सभी हैरान हो गए क्योंकि जिस इलाके में कार ने कथित रुप से नियम तोड़े थे वहां रतन टाटा या उनकी कार लेकर कोई गया नहीं था। मामले की शिकायत मुंबई ट्रैफिक पुलिस से की गई तो हड़कंप मच गया।  देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल रतन टाटा की कार के नंबर एमएस 01 डीके 0111 का इस्तेमाल कौन कर रहा है इसकी जांच शुरू हुई तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। खोजबीन के बाद पता चला कि अंक ज्योतिष के चक्कर में एक महिला व्यवसाई अपनी कार का असली नंबर हटाकर रतन टाटा की कार का नंबर इस्तेमाल कर रही थी। कार मेसर्स नरेंद्र फॉरवर्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इसके बाद कंपनी के संचालकों के खिलाफ माटुंगा पुलिस स्टेशन में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी गई। साथ ही रतन टाटा को भेजा गया ई-चालान आरोपी को भेज दिया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) यशस्वी यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को माटुंगा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही सक्रियता दिखाते हुए मामले की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को 5 हजार रुपए का ईनाम भी दिया गया है। शिकायत मिलने के बाद यातायात पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर वाहन की शहर भर में तलाश शुरू की और पता चला कि कार माटुंगा के फाइव गार्डन इलाके में खड़ी है। इसके बाद पुलिस कार के मालिक तक पहुंची जो मेसर्स नरेंद्र फॉरवर्डर्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की निदेशक है। कार भी इसी कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस ने आरोपी महिला व्यवसाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका अंक ज्योतिष में बहुत यकीन है इसलिए उसने कार के असली नंबर की जगह अंक ज्योतिष के हिसाब से नंबर प्लेट लगा लिया। माटुंगा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Created On :   6 Jan 2021 4:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story