लोडशेडिंग के खिलाफ आप ने किया चक्काजाम आंदोलन

AAP did chakkajam movement against loadshedding
लोडशेडिंग के खिलाफ आप ने किया चक्काजाम आंदोलन
गड़चिरोली लोडशेडिंग के खिलाफ आप ने किया चक्काजाम आंदोलन

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा. (गड़चिरोली).खेती को उद्योग का दर्जा देकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर तहसील के गेवर्धा स्थित गुरनोली फाटा (पॉवर स्टेशन समीप) अाम आदमी पार्टी व परिसर के किसानों ने बुधवार 15 मार्च को करीब 2 घंटे सड़क पर बैठकर चक्काजाम आंदोलन किया गया। कृषिपंपों को दिए जानेवाले 8 घंटे बिजली आपूर्ति को बढ़ाकर 16 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग का ज्ञापन सरकार को सौंपा गया था किंतु सरकार इस ओर अंनदेखी करने से किसानों के हितों में रस्ता रोको आंदोलन कर चक्काजाम किया गया। ज्ञापन में आप पदाधिकारियों ने कहा कि, तहसील के किसानों को केवल 8 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। 
इससे रबी सत्र की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है।  लगातार नुकसान का सामना कर रहे किसानों को वित्तीय संकटों से उबारने के लिए 16 घंटे की बिजली देने की मांग इस समय की गयी। आंदोलन स्थल पर महावितरण कुरखेड़ा के उपविभागीय अभियंता मुरकुटे ने प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर चर्चा की। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अनमदवार ने जिम्मेदारी निभायी। पुलिस विभाग ने आंदोलन स्थल पर कड़ा बंदोबस्त तैनात रखा था। इस समय आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण सावसागडे, जिला सचिव भास्कर इंगले, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जीवानी, तहसील संयोजक ईश्वर ठाकुर, तहसील सचिव ताहीर शेख, सह संयोजक अनिकेत आकरे, जिला कार्यकारिणी सदस्य हीरा चौधरी, आप पदाधिकारी दीपक धारगाये, पंकज डोंगरे, अतुल सिंद्राम, मुकेश नरोटे, भरत दहलानी, आशिष गुटके, अमोल धाबेकर, गोकुल यावरकर, तोहसीफ शेख समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व परिसर के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 
 

Created On :   16 March 2023 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story