बिना इजाजत गरबा नाइट में करीब 200 लोग हुए शामिल

About 200 people participated in Garba Night without permission
बिना इजाजत गरबा नाइट में करीब 200 लोग हुए शामिल
एफआईआर दर्ज बिना इजाजत गरबा नाइट में करीब 200 लोग हुए शामिल

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को सावधान कर रहा है लेकिन मामलों में कमी आते ही लापरवाही फिर शुरू गई है। ठाणे के भायंदर इलाके में गरबा नाइट के आयोजक और बैंक्वेट हॉल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गरबा नाइट में करीब 200 लोग शामिल हुए थे। इसके लिए ढाई-ढाई सौ रुपए में पास बेंचे गए थे। भायंदर पुलिस ने मामले में यश छाजेड और सहमुख परिहार नाम के आरोपियों के खिलाफ कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों के उल्लंघन के आरोप में आईपीसी की धारा 269, 270 और महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के मुताबिक आयोजन के लिए उससे किसी तरह की इजाजत नहीं ली गई थी। मीरा-भायंदर इलाके में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अभी भी प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है और पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक जगह इकठ्ठा होने पर पाबंदी है। लेकिन शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जेसीएस बैक्वेट हॉल में बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए लोग गरबा खेल रहे हैं।  भायंदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां करीब 200 लोग मौजूद थे। यहां गरबा खेल रहे लोगों ने न मास्क लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। पुलिस ने आयोजक छाजेड और हाल के मालिक परिहार से पूछा कि वे किसकी इजाजत से इस तरह का आयोजन कर रहे हैं तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने गरबा का पास खरीदकर इसमें शामिल हुए लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया लेकिन आयोजक  और हॉल के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया

 

Created On :   4 Oct 2021 5:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story