पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी 28 साल बाद पकड़ाया

Absconding accused after killing wife caught after 28 years
पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी 28 साल बाद पकड़ाया
दहेज के लिए ले ली थी जान पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी 28 साल बाद पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार(अमरावती)।  दहेज के लिए नवविवाहित पत्नी को प्रताड़ित कर उसे मौत के घाट उतार कर फरार हत्या का आरोपी नुरुल्ला खान वजीरउल्ला खान 28 साल बाद चांदुर बाजार पुलिस के हाथ लगा है। वह फरारी में अमरावती के ट्रांसपोर्ट नगर में भीक मांग कर अपना गुजारा करता था। इस बात की खबर चांदुर बाजार पुलिस को चलने पर उन्होंने अमरावती पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। 

हत्या का मामला करीब 28 वर्ष पुराना है। उस समय ब्राह्मणवाड़ा थड़ी गांव चांदुर बाजार पुलिस थाना अंतर्गत था। तब ब्राह्मणवाड़ा थड़ी निवासी नुरुला खान वजीर उल्ला खान ने दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया था। मामले में चांदुर बाजार पुलिस ने नुरुल्ला खान के खिलाफ धारा 498 (अ), 304 (ब), 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था लेकिन पत्नी की हत्या में शामिल नुरुल्ला खान पुलिस को चकमा देकर ब्राह्मणवाड़ा थड़ी से फरार हो गया।  उसे पुलिस ने कई जगह पर तलाशा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। हाल ही में वलगांव रोड पर दीनी इज्तेमा का आयोजन किया गया था।

 इस इज्तेमा में जिले समेत राज्य के अनेकों हिस्से से लोग शामिल हुए थे। इस इज्तेमा में शामिल हुए ब्राह्मणवाड़ा थड़ी के कुछ लोगों को नुरुल्ला खान इज्तेमा में भीक मांगते दिखा तो उन्होंने यह जानकारी चांदुर बाजार पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल ट्रांसपोर्ट नगर परिसर में पहुंचकर सड़क के किनारे सोये नुरुल्ला को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे अमरावती जेल रवाना कर दिया।  यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगिरे, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे आदि के मार्गदर्शन में ब्राह्मणवाड़ा थड़ी के थानेदार पंकज दाभाडे, सुशील गुल्हाने, मंगेश म्हस्के, विशाल भोयर आदि ने की। 

Created On :   25 Feb 2023 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story