फरार डॉक्टर डुमना एयरपोर्ट से गिरफ्तार

न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल अग्निकांड फरार डॉक्टर डुमना एयरपोर्ट से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में 1 अगस्त को हुए अग्निकांड में 8 मौतें हुई थीं। उक्त मामले में फरार चल रहे दस हजार के इनामी आरोपी एक और डॉ. संजय पटैल को पुलिस ने डुमना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। जानकारों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार डॉक्टर भोपाल फ्लाइट से शाम को जबलपुर आने वाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एयरपोर्ट से आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार अग्निकांड में अस्पताल के 4 पार्टनरों सहित 6 के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इस हादसे के बाद अस्पताल के सहायक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया था। वहीं फरार हुए सभी पार्टनरों व मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए दस-दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। इनाम की घोषणा के बाद पुलिस ने मैनेजर विपिन पांडे व एक पार्टनर डॉ. संतोष सोनी को गिरफ्तार कर लिया था और तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। जाँच टीम को सूचना मिली कि एक फरार आरोपी डॉ. संजय पटैल कृष्णा कॉलोनी घमापुर निवासी मंगलवार की शाम भोपाल फ्लाइट से जबलपुर आने वाला है। इस जानकारी के बाद विजय नगर टीआई संदीपिका ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम ने डुमना एयरपोर्ट की घेराबंदी की और जैसे ही डॉ. संजय पटैल एयरपोर्ट के बाहर निकलकर टैक्सी कर रहा था पुलिस ने उसे दबोच लिया। दो अन्य आरोपी डॉ. निशिंत गुप्ता व डॉ. सुरेश पटैल अभी भी फरार हैं।

 

Created On :   9 Aug 2022 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story