हादसा : बाइक फिसलने से घायल हुए 3 लोगों की मौत

Accident: 3 people injured due to bike slipping
हादसा : बाइक फिसलने से घायल हुए 3 लोगों की मौत
हादसा : बाइक फिसलने से घायल हुए 3 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मानकापुर, गिट्टीखदान और अजनी थाना अंतर्गत हुए सड़क हादसों में जख्मी हुए तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

मानकापुर-गोधनी रोड
गोधनी रोड राधाकृष्ण नगरी निवासी प्रदीप मेश्राम (50) तीन मार्च को रात साढ़े बारह बजे अपनी बाइक से तेज रफ्तार जा रहा था। इस दौरान वह बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा ओर गोधनी रोड पर एक निजी अस्पताल के सामने गिर पड़ा। गंभीर रुप से जख्मी हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार की रात उसने दमतोड़ दिया। 

गिट्टीखदान-दाभा चौक
दूसरी घटना गिट्टीखदान थानांतर्गत हुई। अथर्व सोसायटी दाभा निवासी प्रकाश पटवर्धन (37) 10 फरवरी की रात तेज रफ्तार से बाइक पर जा रहा था। दाभा चौक में प्रकाश में प्रकाश की बाइक फिसल गई। घायल प्रकाश की भी उपचार के दौरान 11 फरवरी को मौत हो गई। बजाज नगर थाने से प्राप्त जीरो कायमी के आधार पर रविवार को गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।  

अजनी-रेलवे क्वार्टर
तीसरी घटना अजनी थानांतर्गत हुई। अजनी रेलवे क्वार्टर स्थित गुलमोहर कालोनी निवासी राजेश पतालिया (40) 28 फरवरी की रात दोपहिया वाहन का संतुलन बिगड़ने से घर के पास ही गिर गया था। सिर में गंभीर चोट लगने से उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पश्चात निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोपहर में उसने दम तोड़ दिया।

सफाई कर्मी ने की खुदकुशी
गिट्टीखदान थानांतर्गत वायुसेना नगर में रविवार की शाम सफाई कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कारण अज्ञात है। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक सफाईकर्मी युधिष्ठिर सीताराम शाहू (28), वायुसेना नगर स्थित क्वार्टर नं.-54-6 निवासी था। शाम साढ़े पांच बजे के करीब उसने सीलिंग फैन को लंुगी बांधकर फांसी लगा ली। िजससे उसकी मौत हो गई। जांच जारी है। 

Created On :   9 March 2021 6:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story