सड़क किनारे खड़े 340 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती । बढ़ती सड़क दुर्घटना को मद्देनजर रखते हुए राज्य परिवहन विभाग द्वारा विशेष कार्रवाई की मुहिम शुरू की गई है। जहां महामार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। इसी तरह 1 मार्च से 13 मार्च तक सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े 340 ट्रकों पर दंडात्मक कार्रवाई कर 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के विविध मार्गाें पर छोटे-बड़े ढाबे रहने से अक्सर ट्रक चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा करते हंै। जिससे सर्वाधिक सड़क दुर्घटना होने की आशंका जताई जाती है। आए दिन घटित विविध घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। परंतु आरटीओ विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना के ग्राफ को कम करने के लिए 1 मार्च से विशेष कार्रवाई की मुहिम शुरू की गई थी। जिसमें अमरावती, लोणी मार्ग नांदगांवपेठ मार्ग, वलगांव मार्ग आदि महामार्ग पर सड़क किनारे खड़े छोटे-बड़े ट्रक पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। 13 दिनों में 304 ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। जिसमें 35 ट्रक पर रॉन्ग साइड से आने के चलते उन पर कार्रवाई की गई है। यातायात नियमों का पालन करने हेतु शहर की सीमा पर विशेष तौर से सूचना फलक लगाने का कामकाज भी शुरू किया जा रहा है।
Created On :   14 March 2023 4:25 PM IST












