खानापूर्ति प्रतीत हो रही नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हादसों में 22 लोग गंवा चुके जान, 51 हो चुके घायल खानापूर्ति प्रतीत हो रही नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई 

नीलेश व्याहाड़कर, चंद्रपुर ।  ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने व लोगों से यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा निरंतर सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में जिले में यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं होगी ऐसा लग रहा था। लेकिन वास्तव में जिले में इसका अलग ही चित्र दिखाई दे रहा है। आए दिन सड़कों पर बड़े पैमाने पर नाबालिग वाहन दौड़ रहे हैं। ऐसे में यातायात विभाग ने 3 माह में केवल 7 नाबालिगों पर कार्रवाई की है। जो ऊंट के मूंह में जीरा जैसा साबित हो रही है। हालांकि यातायात विभाग द्वारा फरवरी माह में नाबालिग वाहन चालकों सहित वाहन मालिक पर कार्रवाई करने की मुहिम शुरू करने की बात कही गई थी।

कार्रवाई में 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाने वाला था। लेकिन विभाग की यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में दिखाई दे रही है। पिछले वर्ष 22 नाबालिगों की दुर्घटना में मौत हुई, तो 51 घायल हुए थे। विभाग द्वारा पिछले तीन माह में की गई सात कार्रवाई में 35 हजार रुपए जुर्माना लगाए जाने की जानकारी समाने आयी है। लेकिन कार्रवाई ‘ऊंट के मूंह जीरा’ साबित होने की बात कही जा रही है। हालांकि जिले में यातायात नियमों का पालना न करने पर पुलिस द्वारा बरती जा रही पूरी सख्ती के परिणामस्वरूप पिछले तीन माह में जनवरी से मार्च दौरान करीब 33,228 से अधिक वाहनों पर चालान किए गए हैं। जिन पर 19,17,8,450 जुर्माना ठोका गया। समय के साथ पुलिस ने भी अपनी चालान प्रणाली को हाईटेक करते हुए ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू की है।

 नई व्यवस्था के तहत चंद्रपुर शहर सहित जिले की में मुख्य सड़कों, चौक चौराहों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से यातायात नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले 33 हजार 228 वाहनों पर कार्रवाई की गई। उन पर 19,17,8,450 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि इनमें से केवल 25,41,700 रुपए का ही जुर्माना वसूल किया गया। जबकि 1,66,36,750 रुपए का बकाया होने की जानकारी मिली है। यातायात नियमों का पालन करने की अपील सहित हर वर्ष यातायात विभाग द्वारा सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से लोगों में जनजागरण तथा नियमों का पालन करने को कहा जाता है। सभी स्कूल, महाविद्यालय में शिविरों का आयोजन होता है। बावजूद शहर सहित जिले की सड़कों पर बड़े पैमाने पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन दौड़ते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा उन पर कार्रवाई की जा रही है।  
 

Created On :   12 April 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story