विभागो में सभी रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाये: डॉ. पाण्डेय

Action should be taken to fill all the vacant posts in the departments: Dr. Pandey
विभागो में सभी रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाये: डॉ. पाण्डेय
पन्ना विभागो में सभी रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाये: डॉ. पाण्डेय

डिजिटल डेस्क,पन्ना। आयुष विभाग से सेवानिवृत्त एवं मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला प्रवक्ता द्वारा प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करते हुए केन्द्र तथा राज्य सरकार के आधीन विभागो, उपकर्माे, निकायों तथा योजनाओ कार्यक्रमों के लिए स्वीकृति पदो में से सभी रिक्त पदो पर ९० दिनों के अंदर कार्यक्रम जारी कर भर्ती किए जाने की मांग की गई है। श्री पाण्डेय ने कहा है कि विभागो में ८० से ९० प्रतिशत पद स्वीकृति के मापदण्ड अनुसार रिक्त पडे हुए है। पदो की पूर्ति हेतु संविदा स्तर पर नियुक्ति की कार्यवाही की जाये उन्होने प्रेषित पत्र आंगनबाडी कार्यकर्ताओ एवं आशाकर्ताओ को उनकी योग्यता अनुसार तृतीय चुतर्थ श्रेणी के पदो पर नियमितकरण किये जाने की भी मांग की है।

Created On :   13 April 2023 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story