10वीं और 12वीं की परीक्षा नकल करने वालों पर कार्रवाई

Action will be taken against those who cheat in class 10th and 12th
10वीं और 12वीं की परीक्षा नकल करने वालों पर कार्रवाई
नागपुर 10वीं और 12वीं की परीक्षा नकल करने वालों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 10वीं और 12वीं की परीक्षा नकल मुक्त कराने के लिए प्रशासन कृतसंकल्प है। जिलाधीश डा. इटनकर ने अपील की कि विद्यार्थी व अभिभावक इसमें सहयोग करें। उन्होंने चेताया कि नकल या कदाचार पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसील स्तर पर पूरी व्यवस्था पर तहसीलदारों का नियंत्रण होगा और जिला स्तर उड़न दस्ता जिलाधीश के मार्गदर्शन में काम करेगा। कक्षा में निरीक्षकों को माेबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। 

फोटोग्राफर के लिए प्रतियोगिता : नागपुर जिले में 21 और 22 मार्च को जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया गया है। फोटो प्रतियोगिता ‘नागपुर टाइगर कैपिटल ऑफ इंडिया' की संकल्पना पर रखी गई है। फाेटोग्राफर इसमें भाल ले सकेंगे। जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों, शहर में हो रहे विकास कार्यों, ऐतिहासिक इमारतों, विरासत स्थलों, मंदिरों, विश्व प्रसिद्ध नागपुरी भोजन, नागपुरी भाषा, कलाकारों पर आधारित होगी। प्रतियोगिता पांच ग्रुप में हो रही है।सादे कागज के आवेदन में फोटो के नाम और समूह का उल्लेख अवश्य करें। परिणाम 5 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय का लाभ लेने की अपील : जनता की समस्या के निपटारे के लिए जिलाधीश कार्यालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष की स्थापना की गई है। जनता को इसका लाभ लेने का आह्वान जिलाधीश की तरफ से किया गया है। विशेष कार्य अधिकारी के रूप में निवासी उपजिलाधीश की नियुक्ति की गई है। पत्र-परिषद में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक संजय पुरंदरे, क्रीड़ा उप संचालक शेखर पाटील, विदर्भ खो-खो संघ के सचिव सुधीर निंबालकर, जिला खेल अधिकारी पल्लवी धात्रक, मनपा के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. पीयूष अंाबुलकर उपस्थित थे।
 

Created On :   15 Feb 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story