स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुलने के बाद मीडिया रिपोर्ट को झूठा ठहराने में जुटा प्रशासन

डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा नि.प्र.। बीते मंगलवार को पवई विकासखंड के मोहन्द्रा में एंबुलेंस के अभाव में बीमार पत्नी को अस्पताल तक हांथठेला में पहुंचाने की तस्वीर वायरल होने के बाद पन्ना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की चारों ओर किरकिरी हो रही है। विकास यात्रा निकालकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की जद्दोजहर कर रहा सत्तारूढ़ दल व कथित तौर पर प्रशासन के सहयोग से उन खबरों को ही झूठा बताने में जुट गया है। इस समाचार पत्र द्वारा इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। हैरत की बात है कि बीते गुरुवार को हुई इस घटना को जिला प्रशासन अब झूठा साबित करने में जुटा है। ठीक उसी समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन्द्रा का निरीक्षण कर रहे थे। उनके निरीक्षण की जानकारी लगने के बाद वहां पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चौरसिया ने प्रशासन के इन दावों की पोल खोलने के लिए सीएमएचओ को पीडित रामनारायण के घर तक साथ चलने को कहा। यहां तक कि सीएमएचओ अपने शासकीय वाहन से बड़ा बाजार तक गाड़ी से और फिर पैदल रामनारायण लखेर के घर तक गए। उन्होंने आंखों से देखा कि पीडित रामनारायण के घर से बमुश्किल 100 मीटर दूरी पर मोहल्ले की पार्किंग में गाडियां खड़ी थी। पीडित रामनारायण के घर से 100 कदम की दूरी पर मोहल्ले की पार्किंग सभी प्रकार के वाहन आते-जाते हैं।
इनका कहना है
बस स्टैंड से बाजार तक नाली का निर्माण हो रहा है वहां मटेरियल बिखरा पड़ा है। एंबुलेंस के ड्राइवर को वहां तक पहुंचने में परेशानी आ रही होगी इसलिए उसने मुख्य सडक़ तक अपने साधन से आने को कहा। हमारा पूरा प्रयास है कि मोहन्द्रा क्षेत्र में डॉक्टर की पदस्थापना हो जाए।
डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना
Created On :   25 Feb 2023 2:22 PM IST