होशंगाबाद विधायक एवं निकाय निधि से 20 कार्यो के लिए 42 लाख 36 हजार 479 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी!

Administrative approval of Rs 42 lakh 36 thousand 479 issued for 20 works from Hoshangabad MLA and body fund!
होशंगाबाद विधायक एवं निकाय निधि से 20 कार्यो के लिए 42 लाख 36 हजार 479 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी!
होशंगाबाद विधायक एवं निकाय निधि से 20 कार्यो के लिए 42 लाख 36 हजार 479 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा विधायक निधि एवं निकाय निधि से 20 कार्यो के लिए 42 लाख 36 हजार 479 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जारी प्रशासकीय स्वीकृति में विधायक निधि की 36 लाख 92 हजार 633 रूपए एवं निकाय निधि की 5 लाख 43 हजार 846 रूपए की राशि शामिल है। जिला योजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी के वार्ड 9 खेड़ा गोकुल में 5 विद्युत पोल के लिए 1 लाख 41 हजार 404 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें विधायक निधि की राशि 90 हजार एवं निकाय निधि की 51 हजार 404 रूपए शामिल हैं।

इसी तरह से इटारसी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जिलवानी में शासन द्वारा आवंटित भूमि में ट्रांसफार्मर हेतु विधायक निधि से 2 लाख 5 हजार एवं निकाय निधि से 1 लाख 63 हजार 692 रूपए, वार्ड 26 में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए विधायक निधि से 35 हजार एवं निकाय निधि से 3707, वार्ड 13 न्यास कॉलोनी में प्रेमलाल रैकवार के मकान ईडब्लूएस 56 से 28 तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से 3 लाख एवं निकाय निधि से 27 हजार 740 रूपए, इसी वार्ड में एलआईजी 75 से बसंत सोनी के मकान तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से 3 लाख एवं निकाय निधि से 20 हजार 694 रूपए, इसी वार्ड में एलआईजी 184 से 199 तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से 3 लाख एवं निकाय निधि से 20 हजार 694 रूपए, 10 वीं लाईन में सार्वजनिक ट¬ूबवेल खनन हेतु विधायक निधि से 97 हजार 633 रूपए, शासकीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में रक्तदान सेवा कार्यालय के अतिरिक्त निर्माण के लिए विधायक निधि से 70 हजार एवं निकाय निधि से 3436 रूपए, वार्ड 22 में हरवंश हुरा जी के मकान के सामने वाली गली में 150 मीटर नाली निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख एवं निकाय निधि से 2 लाख 40 हजार 347 रूपए, होशंगाबाद नगर के वार्ड 1 में पवन कुशवाह के घर से छोटेलाल केवट के घर तक 15 मीटर सीमेंट सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से 90 हजार एवं निकाय निधि से 3920 रूपए, इसी वार्ड में श्रीमती सीमा बाई के घर से बंटी संतोरे के घर तक 15 मीटर सीमेंट सड़क निर्माण हेतु विधायक निधि से 90 हजार एवं निकाय निधि से 3920 रूपए, वार्ड 13 कालिका नगर में कैलाश गौर के मकान से पुलिया तक 20 मीटर सीमेंट रोड निर्माण के लिए विधायक निधि से 90 हजार तथा निकाय निधि से 4292 रूपए, ग्राम पंचायत पालनपुर में बड़ोदिया रोड से गया पटेल के घर तक 115 मीटर सीमेंट रोड निर्माण हेतु विधायक निधि से 1 लाख 75 हजार रूपए, इसी ग्राम में स्कूल से नदी तक मिट्टी मुरमीकरण 205 मीटर आईआरसी मापदंड के अनुसार विधायक निधि से 2 लाख, इसी ग्राम में मिश्रीलाल ठाकुर के घर से समाधि की ओर शाला भवन तक 252 मीटर सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, जनपद पंचायत होशंगाबाद के ग्राम पंचायत मेहरागांव में संतोष के घर से राजेश कुदारिया के घर की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 1 लाख 40 हजार रूपए, इसी ग्राम में सी केबिन रोड से मोरे के मकान की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 40 हजार, इसी ग्राम में लल्ली चौरे के मकान से श्री चौधरी के मकान की ओर सीसी रोड निर्माण हेतु 50 हजार रूपए, इसी ग्राम में मदरसे से पलक किराना की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार तथा इसी ग्राम में प्र फुल्ल लता के मकान से चार्ली के मकान की ओर सीसी रोड निर्माण हेतु 1 लाख रूपए की रूपए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। संबंधित कार्य एजेंसी को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य 30 अप्रेल 2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Created On :   13 Feb 2021 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story