मारपीट कर घर के सामने से बाइक छीनकर ले गए

After fighting, snatched the bike from the front of the house
मारपीट कर घर के सामने से बाइक छीनकर ले गए
नागपुर मारपीट कर घर के सामने से बाइक छीनकर ले गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब घर के सामने बैठे युवकों पर भी खुलेआम हमला कर उनके वाहन छीनकर ले जा रहे हैं। पुलिस का डर अपराधियों के दिल से खत्म सा हो गया है। अजनी क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। घर के सामने बैठे तीन दोस्तों से 3 आरोपी मारपीट कर उनकी बाइक छीनकर ले गए।

आरोपियों ने खुद को डॉन बताकर पहले मारपीट की
आरोपियों ने तीनों के पास आकर कहा ‘हम जेल की सजा भुगतकर आए हैं, हम न्यू कैलास नगर के डॉन हैं’, कहने के बाद मारपीट करने लगे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार न्यू कैलास नगर, सारीपुत्र बुद्धविहार के पास अजनी निवासी रजत पंधराम (23) ने अजनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।  रजत ने पुलिस को बताया कि, गत 1 अप्रैल को रात करीब 10 बजे वह घर के पास मित्र यश तायड़े व सागर बावनकर के साथ बातचीत कर रहा था। इनमेंं से एक दोस्त दोपहिया (एम.एच.-49-के.-5824) पर बैठा था। इस दौरान आरोपी हर्ष क्षीरसागर (20), अभय बागेश्वर (22) और शुभम चौधरी (25), न्यू कैलास नगर, अजनी निवासी वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। 

1500 रुपए और चाबी छीन ली
आरोपियों ने डंडे से रजत और उसके दोस्तों से गालीगलौज कर मारपीट की। आरोपी हर्ष क्षीरसागर ने रजत को धक्का देकर उसकी जेब से नकद 1500 रुपए जबरन निकाल लिए। इसी प्रकार आरोपी अभय और शुभम मारपीट कर चाबी छीनकर दोपहिया वाहन छीनकर फरार हो गए। घायल रजत का मेडिकल अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी हर्ष क्षीरसागर को गिरफ्तार किया है। फरार साथियों की पुलिस खोजबीन कर रही है।
 

Created On :   4 April 2023 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story