महीनों बाद ग्रामीण डिपो की एसटी को मिलने लगे हैं यात्री

After months, STs of rural depots are started getting passengers
महीनों बाद ग्रामीण डिपो की एसटी को मिलने लगे हैं यात्री
महीनों बाद ग्रामीण डिपो की एसटी को मिलने लगे हैं यात्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विभाग के चार ग्रामीण डिपो की एसटी बसों को महीनों पहले ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन कोरोना की दहशत के कारण यात्री ही नहीं मिल पा रहे थे। इसके कारण उमरेड को छोड़कर तीनों डिपो की बसों को बंद करना पड़ा था, लेकिन उमरेड डिपो से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री मिलने से अब प्रशासन अन्य डिपो की बसों को पुन: शुरू करने की तैयारी में जुटा है।

जल्द ही अन्य डिपो शुरू होंगे 
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण कम होने के कारण सावनेर, उमरेड, काटोल और रामटेक डिपो से प्रतिदिन 3 से 4 बसें मई माह से शुरू की गई थीं, लेकिन एक माह बाद भी यात्री नहीं मिले थे। दिनभर में 1 या 2 यात्री मिलते थे, जिससे बस बहुत ज्यादा घाटे में चल रही थी। इसके कारण प्रशासन ने उमरेड को छोड़ बाकी तीनों डिपो की बस व्यवस्था बंद कर दी थी। उमरेड में फेरियों की संख्या भी कम की गई थीं। इसे भी पूरी तरह से बंद करने का विचार प्रशासन कर रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का कहर कम रहने से लोगों में इसकी दहशत भी कम हो गई है। उमरेड डिपो की बसों को बड़ी संख्या में यात्री मिलने का दावा अधिकारियों ने किया है। यहां की फेरियों को बढ़ाकर अन्य ग्रामीण डिपो की बसों को भी जल्द से जल्द शुरू करने पर विचार प्रशासन कर रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन , बसों में यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी है। एक बस में केवल 22 यात्रियों को भेजा जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग पालन हो सके।

Created On :   14 Aug 2020 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story