दो साल के बाद इतवारी-टाटा पैसेंजर अब एक्सप्रेस बनकर दौड़ी

After two years, Itwari-Tata passenger now runs as an express
दो साल के बाद इतवारी-टाटा पैसेंजर अब एक्सप्रेस बनकर दौड़ी
नागपुर दो साल के बाद इतवारी-टाटा पैसेंजर अब एक्सप्रेस बनकर दौड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर इतवारी स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अब यहां से कई एक्सप्रेस गाड़ियां चलाई जाने लगी हैं। इंटरसिटी, शिवनाथ, इतवारी-रीवा, इतवारी छिंदवाड़ा एक्सप्रेस के साथ अब यहां से टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बी गुरुवार से चलने लगी है। बता दें कि कोरोना के पहले तक यह गाड़ी पैसेंजर श्रेणी में चलाई जा रही थी। अब 2 साल बाद इसे एक्सप्रेस का दर्जा दे दिया गया है। गाड़ी 5 मई से बदले हुए नंबर के साथ चलने लगी है।

इस तरह चलेगी गाड़ी : प्रतिदिन यह गाड़ी नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर मध्यरात्रि 12.05 बजे इतवारी स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी रात 8.40 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 9.10 को चल कर इतवारी स्टेशन पर सुबह 4.45 बजे पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव : उक्त दोनों गाड़ियां आदित्यपुर, गमहरिया, बीरबंस, सीनी, माहली मारुप, राजखरसावान, बरबाम्बो, चक्रधरपुर, सोनुआ, टुनिया, गोइलकेरा, महादेवसाल, देरोवान, घाघरा, मनोहरपुर, राउरकेला, पनपोश, कंशबाहल, राजगंगपुर, गोरपोस, बमरा, बागदेही, पनपाली, झारसुगुड़ा, ईब, रायगढ़, खरसिया, शक्ति, बारद्वार, सारागांव रोड, चांपा, जांजगीर-नैला, कापन, कोतमी सोनार हाल्ट, बिलासपुर, दाधापार, दगोरी, भाटापारा, तिल्दा नेवरा, उरकुरा, बेल्यूआरएस कालोनी, रायपुर, भिलाई पावरहाउस, भिलाई नगर, दुर्ग, मुढ़ीपार, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, सालेकसा, आमगांव, गोंदिया, तिरोडा, तुमसर रोड, भंडारा रोड, सालवा, कामठी पर हॉल्ट लेगी।
 

Created On :   6 May 2022 6:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story