कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा की पहल पर क्रिसमस से शुरू होगी दिल्ली-सिडनी के बीच हवाई सेवा   

Air service between Delhi-Sydney will start from Christmas on the initiative of Tankha
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा की पहल पर क्रिसमस से शुरू होगी दिल्ली-सिडनी के बीच हवाई सेवा   
रंल लाई पहल कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा की पहल पर क्रिसमस से शुरू होगी दिल्ली-सिडनी के बीच हवाई सेवा   

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा की पहल पर नई दिल्ली से सिडनी के बीच हवाई सेवा शुरू करने का फैसला आखिरकार हो गया है। तन्खा ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल और कोंटास एयरलाइन के ऐलन जोएस का आभार जताया है। उन्होने कहा कि इस फैसले से भारत और आस्ट्रेलिया के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। दरअसल गत 14 अक्टूबर को राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने अपने निवास स्थान पर आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल से हुई सौजन्य भेंट के दौरान तीन आग्रह किया था। तीन आग्रहों में आस्ट्रेलिया में भारी तादाद में रह रहे छात्रों और नागरिकों को देखते हुए दिवाली के दिन आस्ट्रेलिया में ऐच्छिक अवकाश घोषित करने, नई दिल्ली से सिडनी/मेलबोर्न के लिए हवाई सेवा शुरू करने और भारतीय छात्रों के लिए आस्ट्रेलिया के स्कूलों/विश्वविद्यालयों में बढ़ी फीस को कम करना शामिल था। आस्ट्रेलिया सरकार ने श्री तन्खा की इस इच्छा के मद्देनजर नई दिल्ली से सिडनी के बीच कोंटास एयरलाइन की फ्लाइट प्रारंभ करने की स्वीकृति दे दी है। क्रिसमस से इस हवाई सेवा की शुरूआत होगी। 

तन्खा ने जताई उम्मीद- जल्द पूरी होगी दो अन्य मांगें

दरअसल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अभी सिर्फ मुंबई से फ्लाइट है जो मुंबई से एक दिन सिडनी और एक दिन मेलबोर्न आती-जाती है। लिहाजा तन्खा ने भारत से आस्ट्रेलिया जाने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए उच्चायुक्त फैरल के समक्ष नई दिल्ली से भी सिडनी/मेलबोर्न के लिए फ्लाइट शुरू करने का आग्रह किया था। इस अहम फैसले के लिए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन, भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल और कोंटास एयरलाइन के ऐलन जोएस को धन्यवाद देते हुए तन्खा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी दो अन्य मांगों पर भी फैसला होगा। 

Created On :   22 Oct 2021 4:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story