स्वतंत्रता दिवस पर एयरपोर्ट हाई अलर्ट ,तगड़ा बंदोबस्त

Airport high alert, strong settlement on Independence Day
स्वतंत्रता दिवस पर एयरपोर्ट हाई अलर्ट ,तगड़ा बंदोबस्त
स्वतंत्रता दिवस पर एयरपोर्ट हाई अलर्ट ,तगड़ा बंदोबस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर विमानतल की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के सुरक्षा अलर्ट के बाद विमानतल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर बीसीएएस ने राज्यों, विमानतलों, सीआईएसएफ, एएआई को एडवायजरी जारी कर सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस आदि दिनों को ध्यान में रखकर बीसीएएस देश भर के विमानतलों को अलर्ट जारी किया जाता है। इसमें विमानतल, हवाईपट्टी, एयरफोर्स स्टेशन आदि शामिल रहते है। जानकारी मिली है कि सुरक्षा के कारण 12 अगस्त से 25 अगस्त तक विमानतल पर विजिटर्स के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए है। 

हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विजिटर्स के प्रवेश पर पहले ही रोक लगी हुई है। प्रत्येक आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। विमानतल पर उड़ान कम होने से सबकुछ आसानी से चल रहा है। अलर्ट की वजह से यात्रियों को नियत समय के पहले विमान कंपनियों द्वारा बुलाया जाता है। 
 

Created On :   12 Aug 2020 4:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story