मां अन्नपूर्णा मंदिर में अखंड रामायण संपन्न, आयोजित हुआ हवन पूजन एवं भंडारा

डिजिटल डेस्क,पन्ना। गल्ला मंडी परिसर में विराजमान मां अन्नपूर्णा मंदिर में स्थानीय गल्ला व्यापारियों के द्वारा अखंड रामायण का आयोजन किया गया जो 24 घंटे के पश्चात आज संपन्न हो गया। अखंड रामायण के बाद पूजा-अर्चना एवं हवन करने के उपरांत स्थानीय गल्ला व्यापारियों के सहयोग से कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर ०2 बजे से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। गौरतलब हो कि गल्ला मंडी के व्यापारी हर वर्ष अपनी इच्छा के अनुसार सहयोग देकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं और इसमें आसपास के क्षेत्रों के भी किसान शामिल होते हैं इस आयोजित किए गए धार्मिक कार्य कार्य में गल्ला व्यापारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, पप्पू यादव, कल्लू, शंकर ओमरे, सुनील गुप्ता, दीप साहू, दरबारी साहू, गोलाई साहू, अमित द्विवेदी सहित अन्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
Created On :   22 Feb 2023 4:25 PM IST