रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जाने पर रिवाल्वर की धौंस दिखा फरार हुआ सब इंस्पेक्टर

All inspectors absconded after being caught bribing a revolver after being caught taking a bribe
रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जाने पर रिवाल्वर की धौंस दिखा फरार हुआ सब इंस्पेक्टर
रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जाने पर रिवाल्वर की धौंस दिखा फरार हुआ सब इंस्पेक्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घूस ले रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर को जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने अधिकारियों पर अपनी सर्विस पिस्तौल तान दी। यही नहीं आरोपी अपनी मोटर साइकल से एसीबी अधिकारियों को टक्कर मारकर फरार हो गया। वारदात रायगढ़ जिले में बुधवार दोपहर हुई। फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर का नाम गणेश कांदेकर है। वह रायगढ़ के माणगांव पुलिस स्टेशन में तैनात है। शिकायतकर्ता एक मामले में एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे जिसकी उन्होंने रायगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की थी। लेकिन कांदेकर से 22 मार्च को शिकायतकर्ता से संपर्क किया और एफआईआर दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए घूस की मांग की। शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एसीबी को दे दी। इसके बाद एसीबी के पुलिस इंस्पेक्टर गलांडे ने हवलदार मोरे और दूसरे साथियों के साथ जाल बिछाया और मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित रॉयल फर्नीचर एंड मॉल के सामने घूस की पहली किश्त के रुप में 25 हजार रुपए लेने वाले कांदेकर को दबोचने की कोशिश की। लेकिन मोरे जैसे ही कांदेकर के पास पहुंचे उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर उन पर तान दी। यही नहीं कांदेकर ने अपनी बुलेट से मोरे को टक्कर मारी और राष्ट्रीय राजमार्ग से महाड की दिशा में फरार हो गया। टक्कर में गोरे बुरी तरह जख्मी है। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है।

Created On :   26 March 2021 7:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story