ड्रग्स डीलिंग मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की जेल रवानगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एमडी ड्रग्स डीलिंग मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों की 13 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं, अब अपराध शाखा पुलिस की नजर शहर में एमडी ड्रग्स का व्यवसाय करनेवाले तस्करों पर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स को लेकर 1 मार्च की रात नांदगांवपेठ मार्ग स्थित एक ढाबे पर डील की जा रही थी। तभी अपराध शाखा पुलिस के दल को गोपनीय जानकारी मिलने पर जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की गई। इस समय आरोपी खालिद्दोदीन जामीरोद्दीन (32, अकाेला), अशफाक अशरफ शेख (31, मंुबई) और शोएब अहमद शेख हसन (26, चांदनी चौक, अमरावती) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 300 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई थी। जिसके तार अकोला, अमरावती, नागपुर सहित मुंबई तक जुड़े थे।
शहर के कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद पुलिस मुंबई भी जांच करने पहंुची थी। लेकिन खाली हाथ लौटी। 13 दिन पुलिस रिमांड में रखने के बाद तीनों आरोपियों को सोमवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया है। लेकिन गिरफ्तार तीनों से पूछताछ कर शहर के कई तस्करों का पर्दाफाश हुआ है जो फिलहाल अमरावती से भाग निकले हैं। ऐसे ही एमडी ड्रग्स तस्करों की सूची तैयार करते हुए अपराध शाखा पुलिस के रडार पर अब शहर के वह ड्रग्स तस्कर बताए जा रहे हैं।
Created On :   14 March 2023 4:07 PM IST












